• English
  • Login / Register

देश के किन शहरों में किया सेल्टोस पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड,जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 05, 2019 01:22 pm | भानु | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 631 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने 22 अगस्त के दिन अपनी पहली कार सेल्टोस को भारत में लॉन्च किया था। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 9.69 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कार को मिल रही अच्छी खासी डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड काफी लंबा जा रहा है।यदि आप भी किया सेल्टोस खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपकी सुविधा के लिए हमने देश के प्रमुख शहरों में इसपर चल रहे वेटिंग पीरियड की जानकारी साझा की है।

सिटी

किया सेल्टोस

नई दिल्ली

3 महीने ( ऑटोमेटिक), 4 महीने (मैनुअल)

बेंगलुरु

45 दिन

मुंबई

12-16 सप्ताह

हैदराबाद

1 महीना

पुणे

15 दिन से लेकर 1 महीना (जीटीएक्स+), 15-20 दिन (एचटीएक्स+)

चेन्नई

2-3 महीने

जयपुर

2-3 महीने

अहमदाबाद

3 महीने (जीटीएक्स+ डीज़ल ऑटोमेटिक)

गुरुग्राम

1-4 महीने

लखनऊ

2 महीने

कोलकाता

3-4 महीने (पेट्रोल), 2 महीने (डीज़ल)

ठाणे

12-16 सप्ताह

सूरत

1-2 महीने (मैनुअल), 2-3 महीने (ऑटोमेटिक)

गाज़ियाबाद

1-4 महीने

चंडीगढ़

-

पटना

3 महीने (टॉप वेरिएंट), 45 दिन (मिड वेरिएंट)

नोएडा

2-3 महीने

किया सेल्टोस को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट 'जीटी लाइन' और 'टेक लाइन' में पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट के क्रमशः तीन और पांच सब-वेरिएंट हैं। इस कार में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका टेक लाइन वेरिएंट 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। वहीं,जीटी लाइन वेरिएंट फिलहाल 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है। हालांकि, जीटी लाइन के टॉप वेरिएंट में बहुत जल्द ही 1.5 लीटर डीज़ल ऑटोमेटिक का विकल्प भी दिया जाएगा। इस कार में दिए गए सभी इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किए गए हैं। इसका जीटी लाइन वेरिएंट स्पोर्टी और ज्यादा प्रीमियम है। 

नई किया सेल्टोस को बाज़ार में उतरते ही अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हो गई है। ऐसे में कुछ शहरों में इसका वेटिंग पीरियड दो सप्ताह से लेकर 4 महीने तक पहुंच रहा है। 

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला  हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर और कैप्चर से है। हालांकि कीमत के मोर्चे पर यह एमजी हेक्टर को भी टक्कर देती है। 

यह भी पढ़ें:किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
M
mahesh hiranandani
Nov 20, 2019, 12:39:15 PM

Long waiting...let initial hysteria wane off...n let more people drive ...its not exactly faultless

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    D
    dr.p v krishnan
    Oct 15, 2019, 9:34:18 AM

    Waiting period is too long,

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience