• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस Vs एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर Vs निसान किक्स: जानिए कीमत के मामले में कौनसी कार है बेहतर

प्रकाशित: अगस्त 23, 2019 03:18 pm । भानुकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस एसयूवी के साथ एंट्री ले ली है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारतीय बाज़ार में वैसे तो  किया सेल्टोस का मुकाबला  हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर और कैप्चर से है। मगर,कीमत के मामले में ये  एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और जीप कंपास के बेस वेरिएंट को भी कड़ी टक्कर देती नज़र आएगी। ऐसे में हमने यहां कीमत के मोर्चे पर इन सभी कारों की तुलना एक-दूसरे से की है जिनके नतीजे कुछ यूं रहे हैं। 

पेट्रोल

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

रेनो कैप्चर

निसान किक्स

जीप कंपास

एचटीई: 9.69 लाख रुपये

   

आरएक्सई:  9.50 लाख रुपये

एक्सएल: 9.55 लाख रुपये

 

एचटीके: 9.99 लाख रुपये

 

ई प्लस:  10 लाख रुपये

     

एचटीके प्लस:  11.19 लाख रुपये

 

ईएक्स:  10.87 लाख रुपये

 

10.95 लाख रुपये

 
 

स्टाइल:  12.18 लाख रुपये

एसएक्स:  12.27 लाख रुपये

प्लेटाइन ड्यूल टोन:  12 लाख रुपये

   

एचटीएक्स:  12.79 लाख रुपये

सुपर:  12.98 लाख रुपये

एसएक्स ड्यूल टोन:  12.82 लाख रुपये

     

जीटीके:  13.49 लाख रुपये

सुपर हायब्रिड:  13.58 लाख रुपये

       

एचटीएक्स सीवीटी:  13.79 लाख रुपये

 

एसएक्स ऑटो:  13.77 लाख रुपये

     
   

एसएक्स (ओ)  13.89 लाख रुपये 

     
   

एसएक्स (ओ)एग्जिक्यूटिव:  14.17 लाख रुपये

     

जीटीएक्स:  14.99 लाख रुपये 

स्मार्ट हायब्रिड:  14.68 लाख रुपये 

       

जीटीएक्स डीसीटी:  15.99 लाख रुपये

पेट्रोल डीसीटी:15.28 लाख रुपये

     

स्पोर्ट:  15.60 लाख रुपये /स्पोर्ट प्लस:  15.99 लाख रुपये 

जीटीएक्स प्लस+:  15.99 लाख रुपये

शार्प हायब्रिड:  15.88 लाख रुपये

       

जीटीएक्स प्लस डीसीटी:  16.99 लाख रुपये (संभावित)

शार्प डीसीटी:  16.78 लाख रुपये

       
         

19 लाख रुपये से लेकर  21.67 लाख रुपये

  •  निसान किक्स और रेनो कैप्चर के बाद किया सेल्टोस 10 लाख रुपये से कम की शुरूआती कीमत के साथ पेश की जा रही है। मगर सेल्टोस में इन दोनों कारों के मुकाबले कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है। 
  • हालांकि, सेल्टोस की शुरूआती कीमत काफी किफायती लगती है मगर, इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन के लिए आपको अपना बजट 13.79 लाख रुपये तक बढ़ाना पड़ेगा। हालांकि क्रेटा एसएक्स ऑटो वेरिएंट से मात्र 2000 रुपये ही ज्यादा है। 
  • इस सेगमेंट में किया सेल्टोस ही इकलौती ऐसी कार है जिसमें बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किए गए पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा रहा है। 
  • हुंडई क्रेटा के टॉप मॉडल एग्जिक्यूटिव के मुकाबले सेल्टोस जीटीएक्स प्लस वेरिएंट एक ज्यादा फीचर लोडेड और दमदार इंजन वाला वेरिएंट है। हालांकि, ये इससे 1.80 लाख रुपये महंगा है। 
  • इस सेगमेंट में एमजी हेक्टर का पेट्रोल डीसीटी वर्जन ज्यादा किफायती साबित होता है। मगर, इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस टॉप वेरिएंट शार्प, सेल्टोस से 79,000 रुपये ज्यादा महंगा है। 
  • जीप कंपास की शुरूआती कीमत सेल्टोस के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स डीसीटी से कई ज्यादा है। यह 20 लाख रुपये से उपर की कीमत वाला एकमात्र पेट्रोल कार विकल्प है। 
  • इस सेगमेंट में एमजी हेक्टर पेट्रोल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हायब्रिड टेक्नोलॉजी वाली इकलौती कार है। 
  • जीप कंपास की कीमत 15.60 लाख रुपये से शुरू होकर 21.67 लाख रुपये तक पहुंचती है। 

Tata Harrier

डीज़ल

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

टाटा हैरियर

हुंडई क्रेटा

रेनो कैप्चर

निसान किक्स

जीप कंपास

एचटीई:  9.99 लाख रुपये

   

ई प्लस:10 लाख रुपये

आरएक्सई:  10.49 लाख रुपये

एक्सई:  9.89 लाख रुपये

 

एचटीके:  11.19 लाख रुपये

   

ईएक्स:  11.02 लाख रुपये

 

एक्सएल:  11.09 लाख रुपये

 

एचटीके प्लस:  12.19 लाख रुपये

   

एस:  11.92 लाख रुपये

 

एक्सवी:  12.51 लाख रुपये

 

एचटीके प्लस एटी:  13.19 लाख रुपये

स्टाइल:  13.18 लाख रुपये

एक्सई:13 लाख रुपये

S ऑटो:  13.36 लाख रुपये

प्लेटाइन:  13 लाख रुपये

एक्सवीप्री:  13.69 लाख रुपये

 
     

एसएक्स:  13.61 लाख रुपये

     
 

सुपर:  14.18 लाख रुपये

एक्सएम:14.06 लाख रुपये

एसएक्स ड्यूल टोन: 14.16 लाख रुपये 

     

एचटीके प्लस :  14.99 लाख रुपये

 

एक्सटी:15.26 लाख रुपये

एसएक्स ऑटो:  15.22 लाख रुपये

     
     

एसएक्स(ओ):  15.38 लाख रुपये

     

एचटीके प्लस एटी:  15.99 लाख रुपये

स्मार्ट:  15.48 लाख रुपये

 

एसएक्स(ओ)एग्जिक्यूटिव:  15.67 लाख रुपये

     
   

एक्सज़ेड:16.56 लाख रुपये

       

जीटीएक्स प्लस डीज़ल एटी:  16.99 लाख रुपये (संभावित)

शार्प:  16.88 लाख रुपये

एक्सज़ेड ड्यूल टोन:  16.76 लाख रुपये

     

स्पोर्ट:  16.61 लाख रुपये/ स्पोर्ट प्लस:  16.99 लाख रुपये

           

18.03 लाख रुपये से लेकर  27.60 लाख रुपये

  • किया सेल्टोस का डीज़ल वेरिएंट भी काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है। इसकी 10 लाख रुपये की कीमत निसान किक्स और हुंडई क्रेटा के लगभग बराबर है। 
  • यदि आप डीज़ल ऑटो वर्जन खरीदना चाहते हैं तो इन तीनों कारों में से किया सेल्टोस सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। यह हुंडई क्रेटा ऑटोमैटिक के एस वेरिएंट से महज़ 17000 रुपये सस्ता है। 
  • आने वाले समय में किया मोटर्स, सेल्टोस के फीचर लोडेड डीज़ल ऑटोमैटिक वर्जन को भी लॉन्च करेगी। हुंडई क्रेटा में इस तरह के वेरिएंट का अभाव है। 
  • जीप कंपास 4x4 ड्राइवट्रेन वाली इकलौती एसयूवी है। मगर इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होकर 28 लाख रुपये तक पहुंचती है। 
  • हुंडई क्रेटा के निचले वेरिएंट ई प्लस, ईएक्स,एस एमटी में दिया गया 1.4 लीटर डीज़ल इंजन का पावर फिगर (90पीएस/220एनएम) किया सेल्टोस के 1.5 लीटर इंजन(115पीएस/250एनएम) से कम पावरफुल है। 
  • किया सेल्टोस और जीप कंपास के ऑफरोडिंग वर्जन कंपास ट्रेलहॉक में ही केवल बीएस6 नॉर्म्स पर तैयार डीज़ल इंजन दिए गए हैं। 
  • रेनो कैप्चर और निसान किक्स क्रमश: दो एवं चार वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों कारों में हेक्टर और हैरियर की तरह डीज़ल ऑटोमैटिक के कॉम्बिनेशन का अभाव है।  

Nissan Kicks Diesel Gets More Affordable With New Base Variant

ध्यान दें: ऊपर बताई गई सभी कारों की कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

6 कमेंट्स
1
H
hemant
Aug 24, 2019, 12:27:41 PM

No media channels are giving any reviews on seltos 1.5petrol as if the company don't want to display its poor performance reviews.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    abhishek ojha
    Aug 24, 2019, 9:25:39 AM

    Kia sales person response very poor

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      A
      avinder
      Aug 24, 2019, 9:12:04 AM

      Very bad and pathetic sales staff. I wont buy it from tgem as i doubt that they would give service as they have thier sales staff

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        explore similar कारें

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience