किया मोटर्स ने सेल्टोस के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक की कीमत से उठाया पर्दा
प्रकाशित: सितंबर 09, 2019 04:42 pm । भानु । किया सेल्टोस 2019-2023
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
किया सेल्टोस भारत में लॉन्च हो चुकी है। देश में यह किया मोटर्स की पहली कार है। इसे कई वेरिएंट और इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। लॉन्च के समय कंपनी ने इसके जीटीएक्स प्लस पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया था। मगर अब कंपनी ने इनकी कीमत से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के अनुसार टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल ऑटोमैटिक की प्राइस 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। यह दोनों वेरिएंट सितंबर के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
सेल्टोस को लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी थी। जानकारी मिली है कि ग्राहकों को इन दोनो वेरिएंट की डिलीवरी एक से दो महीने के बीच दी जाएगी।
जानकारी ये भी मिली है कि सेल्टोस के जीटीएक्स प्लस पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट को डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई है। ऐसे में ग्राहकों को सेल्टोस जीटीएक्स प्लस डीज़ल एटी के लिए ज्यादा लंबा इंतज़ार नहीं करना होगा।
किया सेल्टोस को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट 'जीटी लाइन' और 'टेक लाइन' में पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट के क्रमशः तीन और पांच सब-वेरिएंट हैं। जहां टेक लाइन वेरिएंट में डीज़ल ऑटो का ऑप्शन दिया गया है वहीं इसमें स्पोर्टी लुक वाली ग्रिल, ब्रेक केलिपर्स और रियर स्पॉयलर का अभाव है।
किया सेल्टोस एचटीएक्स प्लस वेरिएंट के मुकाबले जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में रेन सेंसिंग वायपर, 6 एयरबैग, ब्लाइंट व्यू मॉनिटर, डिस्पले वाला इंस्टरुमेंट क्लस्टर और 8 इंच का हैडअप डिस्प्ले अतिरिक्त फीचर के तौर पर दिए गए हैं। जीटीएक्स प्लस वेरिएंट के दोनों ऑटोमैटिक वर्जन में ड्राइविंग और ट्रैक्शन मोड का एक्सक्लूसिव फीचर भी दिया गया है।
किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। सभी इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किए गए हैं जो जल्द ही हुंडई की दूसरी कई अपकमिंग कारों में भी दिए जाएंगे।
कीमत के मामले में किया सेल्टोस का जीटीएक्स प्लस वेरिएंट एमजी हेक्टर के टॉप वेरिएंट शार्प डीसीटी से ज्यादा महंगा है। हालांकि, इस सेगमेंट में जीप कंपास का 1.4 लीटर डीसीटी वेरिएंट सबसे महंगा है।
किया सेल्टोस के वेरिएंट वाइज़ कीमत सूची इस प्रकार है:
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीज़ल |
एचटीई |
9.69 लाख रुपये |
9.99 लाख रुपये |
एचटीके |
9.99 लाख रुपये |
11.19 लाख रुपये |
एचटीएक्स प्लस |
11.19 लाख रुपये |
12.19 लाख रुपये/ 13.19 लाख रुपये (एटी) |
एचटीएक्स |
12.79 लाख रुपये/ 13.79 लाख रुपये (सीवीटी) |
|
एचटीएक्स प्लस |
|
14.99 लाख रुपये/ 15.99 लाख रुपये (एटी) |
जीटी-लाइन
जीटी लाइन |
पेट्रोल |
डीज़ल एटी |
जीटीके |
13.49 लाख रुपये |
|
जीटीएक्स |
14.99 लाख रुपये/ 15.99 लाख रुपये डीसीटी के लिए |
|
जीटीएक्स प्लस |
15.99 लाख रुपये/ 16.99 लाख रुपये डीसीटी के लिए |
16.99 लाख रुपये |
यह भी पढ़ें:
- देश के किन शहरों में किया सेल्टोस पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड,जानिए यहां
- किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां
- बीएस-6 नॉर्म्स लागू होने के बाद हुंडई अपनी इन कारों में लगाएगी किया सेल्टोस का इंजन
- किया सेल्टोस Vs एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर Vs निसान किक्स: जानिए कीमत के मामले में कौनसी कार है बेहतर
0 out ऑफ 0 found this helpful