• English
  • Login / Register

किया मोटर्स ने सेल्टोस के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक की कीमत से उठाया पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 09, 2019 04:42 pm । भानुकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Top-spec Kia Seltos GTX+ Diesel-AT, Petrol-DCT To Be Introduced At Rs 16.99 Lakh

किया सेल्टोस भारत में लॉन्च हो चुकी है। देश में यह किया मोटर्स की पहली कार है। इसे कई वेरिएंट और इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। लॉन्च के समय कंपनी ने इसके जीटीएक्स प्लस पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया था। मगर अब कंपनी ने इनकी कीमत से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के अनुसार टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल ऑटोमैटिक की प्राइस  16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। यह दोनों वेरिएंट सितंबर के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

सेल्टोस को लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी थी। जानकारी मिली है कि ग्राहकों को इन दोनो वेरिएंट की डिलीवरी एक से दो महीने के बीच दी जाएगी। 

जानकारी ये भी मिली है कि सेल्टोस के जीटीएक्स प्लस पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट को डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई है। ऐसे में ग्राहकों को सेल्टोस जीटीएक्स प्लस डीज़ल एटी के लिए ज्यादा लंबा इंतज़ार नहीं करना होगा। 

Top-spec Kia Seltos GTX+ Diesel-AT, Petrol-DCT To Be Introduced At Rs 16.99 Lakh

किया सेल्टोस को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट 'जीटी लाइन' और 'टेक लाइन' में पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट के क्रमशः तीन और पांच सब-वेरिएंट हैं। जहां टेक लाइन वेरिएंट में डीज़ल ऑटो का ऑप्शन दिया गया है वहीं इसमें स्पोर्टी लुक वाली ग्रिल, ब्रेक केलिपर्स और रियर स्पॉयलर का अभाव है। 

किया सेल्टोस एचटीएक्स प्लस वेरिएंट के मुकाबले जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में रेन सेंसिंग वायपर, 6 एयरबैग, ब्लाइंट व्यू मॉनिटर, डिस्पले वाला इंस्टरुमेंट क्लस्टर और 8 इंच का हैडअप डिस्प्ले अतिरिक्त फीचर के तौर पर दिए गए हैं। जीटीएक्स प्लस वेरिएंट के दोनों ऑटोमैटिक वर्जन में ड्राइविंग और ट्रैक्शन मोड का एक्सक्लूसिव फीचर भी दिया गया है। 

Top-spec Kia Seltos GTX+ Diesel-AT, Petrol-DCT To Be Introduced At Rs 16.99 Lakh

किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। सभी इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किए गए हैं जो जल्द ही हुंडई की दूसरी कई अपकमिंग कारों में भी दिए जाएंगे। 

कीमत के मामले में किया सेल्टोस का जीटीएक्स प्लस वेरिएंट एमजी हेक्टर के टॉप वेरिएंट शार्प डीसीटी से ज्यादा महंगा है। हालांकि, इस सेगमेंट में जीप कंपास का 1.4 लीटर डीसीटी वेरिएंट सबसे महंगा है। 


Top-spec Kia Seltos GTX+ Diesel-AT, Petrol-DCT To Be Introduced At Rs 16.99 Lakh

किया सेल्टोस के वेरिएंट वाइज़ कीमत सूची इस प्रकार है:

वेरिएंट

पेट्रोल

डीज़ल

एचटीई

9.69 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

एचटीके

9.99 लाख रुपये

11.19 लाख रुपये

एचटीएक्स प्लस

11.19 लाख रुपये

12.19 लाख रुपये/  13.19 लाख रुपये (एटी)

एचटीएक्स

12.79 लाख रुपये/  13.79 लाख रुपये (सीवीटी)

 

एचटीएक्स प्लस

 

14.99 लाख रुपये/  15.99 लाख रुपये (एटी)

 जीटी-लाइन

जीटी लाइन

पेट्रोल

डीज़ल एटी

जीटीके

13.49 लाख रुपये

 

जीटीएक्स

14.99 लाख रुपये/  15.99 लाख रुपये डीसीटी के लिए

 

जीटीएक्स प्लस

15.99 लाख रुपये/  16.99 लाख रुपये डीसीटी के लिए

16.99 लाख रुपये

Top-spec Kia Seltos GTX+ Diesel-AT, Petrol-DCT To Be Introduced At Rs 16.99 Lakh

यह भी पढ़ें:

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience