• English
  • Login / Register

16 जुलाई को शुरू होगी किया सेल्टोस की बुकिंग

संशोधित: जुलाई 11, 2019 10:29 am | सोनू | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 945 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने कुछ समय पहले सेल्टोस एसयूवी से पर्दा उठाया था। भारत में यह कंपनी की पहली कार होगी, इसे 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बुकिंग 16 जुलाई से शुरू होगी। 

Kia Seltos Interior, Trim Options Revealed Ahead Of August Launch

किया सेल्टोस को कंपनी के अलग-अलग शहरों में स्थापित टचपॉइंट से बुक किया जा सकेगा। कंपनी की योजना सेल्टोस एसयूवी के लॉन्च तक देश के 160 शहरों में 265 टचपॉइंट शुरू करने की है। कंपनी का लक्ष्य टचपॉइंट की संख्या 2020 तक 300 और 2021 तक 350 तक पहुंचाने का है। शोरूम के अलावा कंपनी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये भी सेल्टोस एसयूवी को बेचेगी। 

किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प आएगा। सभी इंजन बीएस6 मानकों पर अपग्रेड होंगे। इस में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी, सीवीटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 

किया सेल्टोस में ई-सिम के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिससे कार के कई फंक्शन कंट्रोल होंगे। ऐसी ही टेक्नोलॉजी हुंडई वेन्यू और एमजी हेक्टर में भी दी गई है। इस में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हैड-अप डिस्प्ले, 7.0 इंच कलर एमआईडी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, एयर मॉनिटरिंग डिस्प्ले, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल और पावर ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलेंगे। 

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर देगी।

यह भी पढें : किया मोटर्स 2020 तक उतारेगी कार्निवल नाम से एमपीवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
srinivas
Jul 17, 2019, 5:25:28 PM

Please Book a car for me kia seltos petrol version and price ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    D
    dr virendra
    Jul 11, 2019, 11:14:32 PM

    Kia seltos in diesel version how many options are available and what is the price of that diesel version?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience