• English
  • Login / Register

किया मोटर्स 2020 तक उतारेगी कार्निवल नाम से एमपीवी

संशोधित: जुलाई 08, 2019 12:16 pm | भानु

  • 167 Views
  • Write a कमेंट

Kia Carnival MPV Coming In 2020; Will Sit Above Toyota Innova Crysta

किया मोटर्स भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस के साथ अगस्त 2019 में कदम रखने जा रही है। जानकारी मिली है कि सेल्टोस एसयूवी के बाद ​कंपनी कार्निवल नाम से एक एमपीवी यहां उतारेगी। 

किया कार्निवल अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पहले से ही उपलब्ध है। यह सेडोना एवं ग्रांड कार्निवल के नाम से जानी जाती है। किया मोटर्स भारत में इसे केवल 'कार्निवल' नाम से ही उतार सकती है। यह एक प्रीमियम एमपीवी होगी जो 7-सीटर और 8-सीटर वर्जन में पेश की जा सकती है। 

Kia Carnival MPV Coming In 2020; Will Sit Above Toyota Innova Crysta

किया कार्निवल के भारतीय वर्जन में 2.2 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 202 पीएस पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उपलब्ध मॉडल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स केे साथ आता है। एमपीवी सेगमेंट में किया कार्निवल को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। 

 

किया कार्निवल

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

लंबाई

5115 मिलीमीटर

4735 मिलीमीटर

चौड़ाई

1985 मिलीमीटर

1830 मिलीमीटर

उंचाई

1740 मिलीमीटर

1795 मिलीमीटर

व्हीलबेस

3060 मिलीमीटर

2750 मिलीमीटर


Kia Carnival MPV Coming In 2020; Will Sit Above Toyota Innova Crysta

जैसा कि ऊपर देखा जा सकता है, ऊँचाई को छोड़कर साइज़ के हर मामले में किया कार्निवल, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से बड़ी गाड़ी है। इसमें अतिरिक्त स्पेस के साथ इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग रियर डोर, प्लश इंटीरियर, थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। कार्निवल को मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। वहीं, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लैडर फ्रेम चेसिस प्लेटफॉर्म पर बनी है। 

भारत में किया कार्निवल को 2020 की पहली छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। किया मोटर्स इस प्रीमियम एमपीवी को 60 प्रतिशत तक भारत में ही तैयार करेगी। कंपनी इसकी कीमत 22 लाख से 30 लाख रुपये के बीच रख सकती है। वैसे तो भारतीय एमपीवी सेगमेंट में कई कारें मौजूद है। मगर, कीमत के मोर्चे पर कार्निवल का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा से होगा।

यह भी पढ़ें: बजट 2019: सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों से घटाई जीएसटी, टैक्स में भी दी छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience