भारत में इस सप्ताह लॉन्च होंगी ये चार दमदार कारें
प्रकाशित: अगस्त 20, 2019 11:36 am । स्तुति । किया सेल्टोस 2019-2023
- 468 Views
- Write a कमेंट
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री हाल ही में मंदी के दौर से गुजर रही है। आर्थिक परिस्थितियों और नए नियमों के चलते ग्राहक नई कारों को खरीदना कम पसंद कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कार निर्माताओं द्वारा अपनी नई कारों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कार निरंतर बाजार में उतारा जा रहा है, जिससे ग्राहकों की कार संबंधी सभी जरूरतें पूरी हो सकें। आइये जानें इस सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कारों के बारें में :-
- लॉन्च तारीख -: 20 अगस्त 2019
- अनुमानित कीमत : 5.2 लाख से 8 लाख रुपए के बीच
हुंडई मोटर्स तीसरी जनरेशन की ग्रैंड आई10 को उतारने की तैयारी कर रही है। इसे ग्रैंड आई10 निओस नाम से पेश किया जाएगा। मिड-साइज़ हैचबैक सेगमेंट में यह कार कई प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश की जाएगी। इसमें पेट्रोल व डीज़ल इंजन विकल्प शामिल होंगे। कार के दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन को सपोर्ट करेंगे। यह गाड़ी 5 वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़, स्पोर्टज़ ड्यूल टोन और एस्टा में उपलब्ध होगी। इसी के साथ ही ग्राहकों के लिए मौजूदा ग्रैंड आई10 भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
- लॉन्च तारीख : 21 अगस्त 2019
- अनुमानित कीमत : 9.5 लाख से 11 लाख रुपए के बीच
मारुति की प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 को नेक्सा आउटलेट के जरिये बेचा जाएगा। यह कार अर्टिगा पर आधारित होगी जो मारुति सुजुकी एरीना डीलरशिप द्वारा बेची जा रही है। एक्सएल6 केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध होगी। इस कार में एलईडी लाइटिंग और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर दिए जाएंगे। कार की दूसरी रो पर कैप्टेन सीट्स का विकल्प भी मिलेगा। भारतीय बाजार में यह गाड़ी 2 वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। गाड़ी के दोनों ही वेरिएंट की फीचर लिर्स्ट अर्टिगा से मिलती-जुलती होगी। इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
- लॉन्च तारीख : 21 अगस्त 2019
- अनुमानित कीमत : 35 लाख से 45 लाख रुपए के बीच
जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू अपनी 3-सीरीज कार को नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है। कार की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। यह गाड़ी पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन के साथ आएगी। 5-सीरीज और 7-सीरीज की तरह यह कार भी कंपनी के क्लस्टर आर्किटेक्चर (सीएलआर) प्लेटफार्म पर बनी है। नई 3-सीरीज में पहले से ज्यादा अच्छे और प्रीमियम फीचर मिलेंगे।
4. किया सेल्टोस
- लॉन्च तारीख : 22 अगस्त 2019
- अनुमानित कीमत : 10 लाख से 17 लाख रुपए के बीच
किया मोटर्स अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस को भारतीय बाज़ार में 22 अगस्त को उतारने वाली है। यह कार दो वेरिएंट टेक लाइन और जीटी लाइन में पेश की जाएगी। गाड़ी के दोनों ही वेरिएंट पांच सब वेरिएंट के साथ आएंगे। टेक लाइन वेरिएंट में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस का विकल्प मिलेगा। वहीं जीटी लाइन में जीटीई, जीटीके, जीटीके प्लस, जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस का ऑप्शन उपलब्ध होगा। नई टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स के साथ आने वाली यह कार एसयूवी सेगमेंट में बेहद दमदार साबित हो सकती है। कीमत के लिहाज से भी यह कार अपनी प्रतिदव्ंदी कारों से किफायती होने की उम्मीद है।