Login or Register for best CarDekho experience
Login

आधिकारिक रूप से तैयार हुआ किया मोटर्स का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, अपकमिंग कार्निवल और क्यूवायआई को यहीं किया जाएगा तैयार

संशोधित: दिसंबर 09, 2019 01:56 pm | भानु

  • 2017 से शुरू हुआ निर्माण कार्य अब जाकर हुआ पूरा
  • 536 एकड़ एरिया में बना है प्लांट
  • प्रोडक्शन से संबंधित सभी तरह के होंगे कार्य
  • प्रेस शॉप से लेकर टेस्ट ट्रेक और स्टॉकयार्ड हैं शामिल
  • अपकमिंग किया कार्निवल और क्यूवायआई की मैन्यूफैक्चरिंग होगी शुरू
  • दो पारियों में किया सेल्टोस का चल रहा प्रोडक्शन, प्रतिदिन 1600 यूनिट की जा रही तैयार

किया मोटर्स के आंध्रप्रदेश स्थित अनंतपुर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण कार्य आधिकारिक तौर पर पूरा हो गया है। ये वही प्लांट है जहां कंपनी ने इस साल सेल्टोस की 40,000 यूनिट तैयार की है। अब यहां किया मोटर्स की कुछ अपकमिंग कारों की मैन्यूफैक्चरिंग भी शुरू की जाएगी।

किया मोटर्स के इस प्लांट में 3 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तैयार की जा सकती हैं। इसमें कंपनी के 2020 में लॉन्च होने वाले अपकमिंग मॉडल्स कार्निवल एमपीवी और क्यूवायआई सब 4 मीटर एसयूवी की मैन्यूफैक्चरिंग भी होगी। प्लांट से जुड़े एक सूत्र के अनुसार यहां भविष्य में किया कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल भी तैयार कर सकती है।

कार्निवल एमपीवी सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) मॉडल होगा जिसकी असेंबलिंग का काम इसी प्लांट में किया जाएगा। मौजूदा समय में कंपनी दो पारियों में किया सेल्टोस की करीब 1600 यूनिट प्रतिदिन तैयार कर रही है।

सेल्टोस को लॉन्च करने के बाद से कंपनी ने इसकी 40,000 यूनिट तैयार कर बेच चुकी है जिसमें से 14000 से ज्यादा यूनिट तो अकेले नवंबर में ही बेची जा चुकी है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि वो सेल्टोस के पेट्रोल-डीसीटी और डीज़ल-एटी वेरिएंट का प्रॉडक्शन बढ़ाकर डिमांड पूरी करते हुए वेटिंग पीरियड को कम करेगी।

किया मोटर्स की ओर से 2020 ऑटो एक्सपो में सब-4 मीटर एसयूवी क्यूवायआई को शोकेस किया जा सकता है जिसे 2020 के मध्य तक लॉन्च किए जाने की भी संभावना है। चूंकि कंपनी का प्लांट पूरी तैयार हो चुका है तो अब बिना देरी के ग्राहकों तक कंपनी की कारें पहुंचने लगेगी।

यह भी पढ़ें: भारत में ऑटो एक्सपो-2020 से पहले लॉन्च होगी किया कार्निवल एमपीवी

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 280 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत