किया मोटर्स की अनूठी पहल, फ्री में करेगी कारों को सैनिटाइज
किया मोटर्स (Kia Motors) ने कोरोनाकाल में अपने कर्मचारियों, डीलरशिप व सर्विस सेंटर के साथ-साथ अपने ग्राहकों को कीटाणुरहित रखने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। कंपनी ने ‘किया केयर' नाम से एक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें वो सर्विस के लिए आई कारों को सैनिटाइज भी करेगी। वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में सेल्टोस और कार्निवल दो कारें मौजूद हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की तरफ फ्री कार सैनिटाइज की सुविधा दी जा रही है।
कोरोना सेफ्टी के लिए कंपनी उठा रही है ये कदम:-
- सर्विस सेंटर पर आई गाड़ियों को एंटी-माइक्रोबियल से टॉप वॉश करने के साथ-साथ स्टीयरिंग, डोर हेंडल और कंट्रोल स्विच समेत कार के सभी टचपॉइंट को सैनिटाइज किया जाएगा।
- किया डीलरशिप और सर्विस सेंटर पर आने वाले हर व्यक्ति को थ्री-स्टेज सैनिटाइज प्रोसेस से गुजरना होगा। इसमें सोशल डिस्टेंस रखने के साथ-साथ हेंड सैनिटाइजर और रेगुलर बॉडी टेम्परेचर चेकअप शामिल है।
- कॉन्टैक्टलेस सर्विस चाहने वाले ग्राहक किया लिंक एप्लीकेशन के जरिए डिजिटल डॉक्यूमेंट सब्मिट कर सकते हैं और ऑनलाइन ही कार सर्विस के लिए पिकअप-ड्रॉप शेड्यूल और मोबाइल वर्कशॉप एक्सेस कर सकते हैं।
इन सबके अलावा किया मोटर्स ने अपने ग्राहकों की फ्री कार सर्विस को दो भी महीने आगे बढ़ा दिया है। कई कंपनियों ने ग्राहकों को कॉन्टैक्टलेस सर्विस देने के लिए खुद का ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफार्म भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : डीलर्स को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए किया मोटर्स ने उठाए कुछ ऐसे कदम