अप्रैल 2025 से किआ की कारें हो जाएंगी महंगी, 3 प्रतिशत तक होगा इजाफा
मारुति और टाटा के बाद किआ तीसरी कार कंपनी है जिसने अपकमिंग फाइनेंशियल ईयर से अपनी गाड़ियों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा की है
वित्तीय वर्ष 2024-25 जल्द समाप्त होने वाला है, ऐसे में कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर रही हैं। अब तक टाटा और मारुति जैसी कंपनियां अपनी कारों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है, अब इसी क्रम में किआ भी शामिल हो गई है। किआ ने अप्रैल 2025 से अपने सभी लाइनअप की कारों में प्राइस में इजाफा करने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि वह अपनी कारों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।
प्राइस बढ़ाने की वजह
किआ का कहना है कि वह इनपुट मटीरियल और गुड्स की प्राइस बढ़ने के कारण अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने यह भी कहा कि क्वालिटी प्रोडक्ट्स डिलीवर करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी है।
वर्तमान में कौनसी किआ कारें मार्केट में मौजूद हैं?
भारतीय बाजार में किआ के लाइनअप की कुल 7 कारें मौजूद हैं जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं :-
मॉडल |
मौजूदा प्राइस |
किआ सोनेट |
8 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये |
किआ सिरोस |
9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये |
किआ कैरेंस |
10.60 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये |
किआ सेल्टोस |
11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये |
किआ ईवी6 |
60.97 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये |
किआ कार्निवल |
63.90 लाख रुपये |
किआ ईवी9 |
1.30 करोड़ रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।
किआ की अपकमिंग कारें?
यह कंफर्म है कि अप्रैल 2025 में किआ 2025 कैरेंस को लॉन्च करेगी और कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारेगी। ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई फेसलिफ्ट किआ ईवी6 को भी इस साल लॉन्च किया जाएगा।