Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ कार्निवल हुई सस्ती,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट के लगभग बराबर पहुंची शुरूआती कीमत

प्रकाशित: जुलाई 15, 2021 10:59 am । भानुकिया कार्निवल 2020-2023

किआ की लग्जरी एमपीवी कार कार्निवल को फरवरी 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था। सितंबर 2020 से ही इस कार की खरीद पर कई तरह के आकर्षक ऑफर्स की पेशकश की जाती रही है। अब कंपनी इस कार को खरीदने पर भारी कैश डिस्काउंट भी दे रही है। ये ऑफर 31 जुलाई 2021 तक मान्य रहेगा जिसकी वेरिएंट वाइज मिल रहा डिस्काउंट कुछ इस प्रकार से है:

ऑफर

अमाउंट

प्रीमियम वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट

3.75 लाख रुपये

प्रेस्टीज और लिमोजिन वेरिएंट पर दिया जा रहा कैश डिस्काउंट

2.5 लाख रुपये

किआ कार्निवल के बेस वेरिएंट प्रीमियम पर कंपनी 3.75 लाख रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। वहीं इस एमपीवी के मिड वेरिएंट प्रेस्टीज और टॉप वेरिएंट लिमोजिन पर 2.5 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंट

प्राइस

प्रीमियम (7-सीटर)

24.95 लाख रुपये

प्रीमियम (8-सीटर)

25.15 लाख रुपये

प्रेस्टीज (7-सीटर)

28.95 लाख रुपये

प्रेस्टीज (9-सीटर)

29.95 लाख रुपये

लिमोजिन (7-सीटर)

33.95 लाख रुपये

किआ कार्निवल पर मिल रहे इतने भारी डिस्काउंट के बाद अब इस कार की शुरूआती कीमतें इससे छोटी एसयूवी कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट्स के लगभग बराबर पहुंच चुकी है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

किआ कार्निवल

वेरिएंट

प्राइस

वेरिएंट

जुलाई में डिस्काउंटेड प्राइस

वीएक्स मैनुअल (7-सीटर)

21.85 लाख रुपये

प्रीमियम (7-सीटर)

21.20 लाख रुपये

वीएक्स मैनुअल (8-सीटर)

21.90 लाख रुपये

प्रीमियम (8-सीटर)

21.40 लाख रुपये

जेडएक्स मैनुअल (7-सीटर)

23.39 लाख रुपये

प्रेस्टीज (7-सीटर)

26.45 लाख रुपये

--

--

प्रेस्टीज (9-सीटर)

27.45 लाख रुपये

जेडएक्स आॅटोमैटिक (7-सीटर)

24.59 लाख रुपये

लिमोजिन (7-सीटर)

31.45 लाख रुपये

नोट: हमनें यहां इनोवा क्रिस्टा के एमपीवी के केवल डीजल मॉडल की ही प्राइस कंपेयर की है क्योंकि यहां किआ कार्निवल केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

उपर दी गई टेबल के अनुसार डिस्काउंट के बाद कार्निवल डीजल ऑटोमैटिक इनोवा क्रिस्टा के सेकंड टॉप वेरिएंट वीएक्स मैनुअल से ज्यादा अफोर्डेबल है। हालांकि किआ की इस एमपीवी के टॉप मॉडल के मुकाबले इनोवा क्रिस्टा के टॉप मॉडल की प्राइस ज्यादा अफोर्डेबल है।

इसके अलावा किआ मोटर्स अपने कस्टमर्स के लिए सेटिसफेक्शन गारंटी स्कीम भी लाई है जहां ग्राहक को अगर ये कार पसंद नहीं आती है तो वो गाड़ी को रिटर्न करते हुए 95 प्रतिशत तक अमाउंट वापस ले सकता है।

कार्निवल में केवल एक ही इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी है।

किआ की इस लग्जरी एमपीवी कार का सीधा मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं है। ये एमपीवी कारों के लाइनअप में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से उपर जबकि टोयोटा वेलफायर और मर्सिडीज बेंज वी क्लास से नीचे पोजिशन की गई है।

यह भी पढ़े:किआ कार्निवल हाई लिमोजिन 4-सीटर वेरिएंट हुआ लॉन्च,काफी लग्जरी फीचर्स से है लैस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1130 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया कार्निवल 2020-2023

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत