• English
  • Login / Register

किया मोटर्स की अपकमिंग एमपीवी कार्निवल का टीज़र आया सामने, जानिए कब होने जा रही है लॉन्च

संशोधित: दिसंबर 24, 2019 03:20 pm | भानु | किया कार्निवल 2020-2023

  • 997 Views
  • Write a कमेंट

  • किया मोटर्स की भारत में दूसरी पेशकश होगी कार्निवल एमपीवी
  • थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और 8 एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स 
  • 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 2.2 लीटर डीज़ल इंजन का मिल सकता है विकल्प
  • 27 से 36 लाख रुपये की प्राइस रेंज में किया जा सकता है लॉन्च
  • इंपोर्ट होकर आएंगे इसके पार्ट्स, फिर भारत में ही होगा असेंबलिंग का काम 

किया मोटर्स (Kia Motors) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस (Kia Seltos) को लॉन्च करते हुए भारतीय बाज़ार में कदम रखा था। अब कंपनी अपनी दूसरी कार कार्निवल को यहां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक एमपीवी कार है जिसका टीज़र कंपनी ने अपनी इंडियन वेबसाइट पर डाल दिया है। किया कार्निवल (Kia Carnival) को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कई डीलर्स ने तो इस अपकमिंग कार की अनऑफिशियल प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

टीज़र में देखा जा सकता है कि किया कार्निवल में टाइगर नोज़ ग्रिल, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और डेटाइम रनिंग लैंप से लैस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि कार्निवल एमपीवी में सेकंड रो सीट पर लग्जरी कैप्टन सीट के साथ रियर एंटरटेनमेंट पैकेज, पावर रियर स्लाइडिंग डोर, ड्यूल सनरूफ और किया मोटर्स की यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। किया कार्निवल में थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

इंजन के तौर पर किया कार्निवल में 2.2 लीटर बीएस 6 यूनिट दी गई है। यह इंजन 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV)की ऑन रोड प्राइस 27 लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये रखी जा सकती है। सीधेतौर पर तो इस कार मुकाबला अन्य किसी कार से नहीं होगा मगर, ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) और मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास (Mercedes-Benz V-Class.) को टक्कर दे सकती है। कार्निवल के अलावा कंपनी सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारने की योजना बना रही है। 

साथ ही पढ़ें: ट्रेडमार्क एप्लिकेशन फॉर्म में दिखी किया मोटर्स के नए लोगो की झलक

  • किया मोटर्स की भारत में दूसरी पेशकश होगी कार्निवल एमपीवी
  • थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और 8 एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स 
  • 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 2.2 लीटर डीज़ल इंजन का मिल सकता है विकल्प
  • 27 से 36 लाख रुपये की प्राइस रेंज में किया जा सकता है लॉन्च
  • इंपोर्ट होकर आएंगे इसके पार्ट्स, फिर भारत में ही होगा असेंबलिंग का काम 

किया मोटर्स (Kia Motors) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस (Kia Seltos) को लॉन्च करते हुए भारतीय बाज़ार में कदम रखा था। अब कंपनी अपनी दूसरी कार कार्निवल को यहां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक एमपीवी कार है जिसका टीज़र कंपनी ने अपनी इंडियन वेबसाइट पर डाल दिया है। किया कार्निवल (Kia Carnival) को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कई डीलर्स ने तो इस अपकमिंग कार की अनऑफिशियल प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

टीज़र में देखा जा सकता है कि किया कार्निवल में टाइगर नोज़ ग्रिल, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और डेटाइम रनिंग लैंप से लैस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि कार्निवल एमपीवी में सेकंड रो सीट पर लग्जरी कैप्टन सीट के साथ रियर एंटरटेनमेंट पैकेज, पावर रियर स्लाइडिंग डोर, ड्यूल सनरूफ और किया मोटर्स की यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। किया कार्निवल में थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

इंजन के तौर पर किया कार्निवल में 2.2 लीटर बीएस 6 यूनिट दी गई है। यह इंजन 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV)की ऑन रोड प्राइस 27 लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये रखी जा सकती है। सीधेतौर पर तो इस कार मुकाबला अन्य किसी कार से नहीं होगा मगर, ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) और मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास (Mercedes-Benz V-Class.) को टक्कर दे सकती है। कार्निवल के अलावा कंपनी सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारने की योजना बना रही है। 

साथ ही पढ़ें: ट्रेडमार्क एप्लिकेशन फॉर्म में दिखी किया मोटर्स के नए लोगो की झलक

  • किया मोटर्स की भारत में दूसरी पेशकश होगी कार्निवल एमपीवी
  • थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और 8 एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स 
  • 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 2.2 लीटर डीज़ल इंजन का मिल सकता है विकल्प
  • 27 से 36 लाख रुपये की प्राइस रेंज में किया जा सकता है लॉन्च
  • इंपोर्ट होकर आएंगे इसके पार्ट्स, फिर भारत में ही होगा असेंबलिंग का काम 

किया मोटर्स (Kia Motors) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस (Kia Seltos) को लॉन्च करते हुए भारतीय बाज़ार में कदम रखा था। अब कंपनी अपनी दूसरी कार कार्निवल को यहां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक एमपीवी कार है जिसका टीज़र कंपनी ने अपनी इंडियन वेबसाइट पर डाल दिया है। किया कार्निवल (Kia Carnival) को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कई डीलर्स ने तो इस अपकमिंग कार की अनऑफिशियल प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

टीज़र में देखा जा सकता है कि किया कार्निवल में टाइगर नोज़ ग्रिल, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और डेटाइम रनिंग लैंप से लैस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि कार्निवल एमपीवी में सेकंड रो सीट पर लग्जरी कैप्टन सीट के साथ रियर एंटरटेनमेंट पैकेज, पावर रियर स्लाइडिंग डोर, ड्यूल सनरूफ और किया मोटर्स की यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। किया कार्निवल में थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

इंजन के तौर पर किया कार्निवल में 2.2 लीटर बीएस 6 यूनिट दी गई है। यह इंजन 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV)की ऑन रोड प्राइस 27 लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये रखी जा सकती है। सीधेतौर पर तो इस कार मुकाबला अन्य किसी कार से नहीं होगा मगर, ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) और मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास (Mercedes-Benz V-Class.) को टक्कर दे सकती है। कार्निवल के अलावा कंपनी सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारने की योजना बना रही है। 

साथ ही पढ़ें: ट्रेडमार्क एप्लिकेशन फॉर्म में दिखी किया मोटर्स के नए लोगो की झलक

  • किया मोटर्स की भारत में दूसरी पेशकश होगी कार्निवल एमपीवी
  • थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और 8 एयरबैग जैसे मिलेंगे फीचर्स 
  • 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 2.2 लीटर डीज़ल इंजन का मिल सकता है विकल्प
  • 27 से 36 लाख रुपये की प्राइस रेंज में किया जा सकता है लॉन्च
  • इंपोर्ट होकर आएंगे इसके पार्ट्स, फिर भारत में ही होगा असेंबलिंग का काम 

किया मोटर्स (Kia Motors) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस (Kia Seltos) को लॉन्च करते हुए भारतीय बाज़ार में कदम रखा था। अब कंपनी अपनी दूसरी कार कार्निवल को यहां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक एमपीवी कार है जिसका टीज़र कंपनी ने अपनी इंडियन वेबसाइट पर डाल दिया है। किया कार्निवल (Kia Carnival) को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कई डीलर्स ने तो इस अपकमिंग कार की अनऑफिशियल प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

टीज़र में देखा जा सकता है कि किया कार्निवल में टाइगर नोज़ ग्रिल, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और डेटाइम रनिंग लैंप से लैस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि कार्निवल एमपीवी में सेकंड रो सीट पर लग्जरी कैप्टन सीट के साथ रियर एंटरटेनमेंट पैकेज, पावर रियर स्लाइडिंग डोर, ड्यूल सनरूफ और किया मोटर्स की यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। किया कार्निवल में थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

इंजन के तौर पर किया कार्निवल में 2.2 लीटर बीएस 6 यूनिट दी गई है। यह इंजन 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV)की ऑन रोड प्राइस 27 लाख रुपये से लेकर 36 लाख रुपये रखी जा सकती है। सीधेतौर पर तो इस कार मुकाबला अन्य किसी कार से नहीं होगा मगर, ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) और मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास (Mercedes-Benz V-Class.) को टक्कर दे सकती है। कार्निवल के अलावा कंपनी सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारने की योजना बना रही है। 

साथ ही पढ़ें: ट्रेडमार्क एप्लिकेशन फॉर्म में दिखी किया मोटर्स के नए लोगो की झलक

was this article helpful ?

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
venkat g
Dec 23, 2019, 10:25:32 PM

cardekho most of the time gives overpricing estimation..kills the product before release. I guess carnval starts at 16 lakh ex showroom. It becomes super hit.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on किया कार्निवल 2020-2023

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience