केबीसी 2023 में एक करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतियोगी मयंक को गिफ्ट में मिली हुंडई आई20
प्रकाशित: नवंबर 29, 2023 01:27 pm । स्तुति । हुंडई आई20
- 611 Views
- Write a कमेंट
मयंक शो में 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीतने वाले सबसे कम उम्र के प्रतियोगी हैं
-
भारत में आई20 फेसलिफ्ट को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
-
यह गाड़ी पांच वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध है।
-
इसमें केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।
-
हुंडई की इस हैचबैक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत के पॉपुलर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के पंद्रहवें सीजन का प्रसारण शुरू हुए कुछ महीने हो चुके हैं। इस शो को अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाता है, हाल ही में सबसे कम उम्र के विजेता रहे मयंक को 1 करोड़ रुपये का चेक मिला है, जिसके साथ उन्हें पुरस्कार के रूप में हुंडई आई20 कार भी दी गई है। इस सीज़न की शुरुआत में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतियोगी जसकरण सिंह को बोनस प्राइज़ के रूप में हुंडई एक्सटर कार मिली थी।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
हालांकि, मयंक ने 1 करोड़ रुपये राशि जीतने के बाद गेम को क्विट कर दिया था, अगर वह आगे खेलते और 7 करोड़ रुपये जीतते तो उन्हें आई20 की जगह नई हुंडई वरना कार भेंट की जाती। हमें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उन्हें इस प्रीमियम हैचबैक कार का कौनसा वेरिएंट उपहार के रूप में दिया गया है। लेकिन, हमारा अनुमान है कि यह हुंडई आई20 कार का फुल लोडेड एस्टा (ओ) वेरिएंट हो सकता है।
हुंडई आई20 : परिचय
तीसरी जनरेशन हुंडई आई20 कार को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी को हाल ही में नया फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। आई20 कार पांच वेरिएंट : एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध है। यहां देखें हुंडई आई20 को मिले नए अपडेट से जुड़ी डेटल्स।
इंजन
रेगुलर आई20 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88 पीएस/115 एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन अब केवल आई20 एन लाइन में ही मिलता है, जिसे भी अपडेट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा किया पार, चार महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड
फीचर
हुंडई आई20 हैचबैक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत व मुकाबला
भारत में हुंडई आई20 कार की कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़ और टोयोटा ग्लैंजा से है।
यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां
यह भी देखेंः हुंडई आई20 ऑन रोड प्राइस