पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 10:53 am । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 214 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को एक्सयूवी400 नाम से किया जाएगा पेश
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि उसकी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक्सयूवी400 नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की पहली लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे सितंबर 2022 में पेश किया जाएगा।
मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से इस दिन उठेगा पर्दा
मारुति ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को शोकेस करने की डेट कंफर्म कर दी है। यह मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत आने वाला नया प्रोडक्ट होगा। इस सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एसयूवी से 20 जुलाई को पर्दा उठाया जाएगा। भारत में इसे फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेची जाएगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की टेस्ट ड्राइव शुरू
महिंद्रा ने देश के 30 शहरों में स्कॉर्पियो एन की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। कंपनी ने संभावित ग्राहकों के लिए अब ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए ‘एड टू कार्ट’ का फंक्शन भी ओपन कर दिया है।
टोयोटा हाइराइडर के माइलेज की जानकारी आई सामने
टोयोटा ने कंफर्म किया है कि हाइराइडर का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट काफी फ्यूल एफिशिएंट होगा और इसकी माइलेज रेंज 26 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर होगी। हालांकि इसके एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी के बताए आंकड़ों को माने तो यह होंडा सिटी हाइब्रिड से ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी।
ग्लोबल एनकैप प्रोटोकॉल्स हुए अपडेट
ग्लोबल एनकैप ने न्यू एसेसमेंट प्रोटोकॉल्स को लागू कर दिया है जो दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगे। नए प्रोटोकॉल्स के तहत अब कारों को कठिन परीक्षा से गुजरना होगा और इससे 5-स्टार रेटिंग वाली कार ज्यादा सेफ हो जाएगी। यहां देखिए क्रैश टेस्ट में कार को 5 स्टार रेटिंग पाने के लिए किन मोर्चों पर खरा उतरना होगा।
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
वोल्वो ने एक्ससी40 रिचार्ज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इसे 26 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार को भारत में असेंबल करके बेचेगी। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 418 किलोमीटर होगी।
मिनी कूपर एसई की बुकिंग फिर हुई शुरू
मिनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार कूपर एसई की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कंपनी इस कार की केवल 40 यूनिट की बुकिंग ले रही है। कंपनी ने इसके सेकंड बैच में कुछ नए फीचर शामिल किए हैं जिससे इसकी प्राइस पहले से बढ़ गई है।
ग्रेट वॉल मोटर्स भारत में नहीं उतारेगी कार
ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारों की रेंज शोकेस थी। इसके बाद कंपनी ने देश में कारों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया था। लेकिन अब ग्रेट वॉल मोटर ने भारत में कार उतारने का प्लान रद्द कर दिया है।