नेक्सा शोरूम के जरिए बिकेगी मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार, 20 जुलाई को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: जुलाई 06, 2022 06:36 pm । सोनू । मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
मारुति ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से 20 जुलाई को पर्दा उठोगी। यह टोयोटा हाइराइडर का क्रॉस बैज वर्जन होगा जिसे कंपनी ग्रैंड विटारा नाम से पेश कर सकती है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचेगी।
नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के आने के बाद मारुति के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर छह मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। वर्तमान में इस डीलरशिप पर बलेनो, इग्निस, एस-क्रॉस, सियाज और एक्सएल6 बिक रही है।
मारुति की इस नई एसयूवी के साथ कंपनी कई नई टेक्नोलॉजी की पेशकश करने जा रही है जिसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल है। यहां देखिए इसके इंजन ऑप्शन की जानकारीः
इंजन |
1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन |
1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन |
पावर |
102पीएस |
116पीएस (संयुक्त) |
टॉर्क |
135एनएम |
– |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
ई-सीवीटी |
मारुति इस एसयूवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर देगी जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 80.2पीएस की पावर और 141एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल होगा जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। हालांकि यह ऑप्शन इसके माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट के साथ ही दिया जाएगा। इस सेगमेंट में टोयोटा और मारुति ही ऐसे ब्रांड हैं जो कार में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन देने जा रहे हैं।
इसमें टोयोटा हाइराइडर वाले फीचर्स और टेक्नोलॉजी दी जाएगी। भारत में मारुति की इस एसयूवी को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा।
यह भी पढ़ें : मारुति अपनी सभी कारों को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से करेगी लैस