महिंद्रा की वेबसाइट पर स्कॉर्पियो एन के लिए एड टू कार्ट का फंक्शन हुआ शुरू
प्रकाशित: जुलाई 05, 2022 04:13 pm । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 383 Views
- Write a कमेंट
- पसंदीदा वेरिएंट, इंजन ऑप्शन, ट्रांसमिशन और कलर ऑप्शन चुनने के बाद एसयूवी को कार्ट में एड किया जा सकता है।
- इसकी बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी और डिलीवरी फेस्टिव सीजन से दी जाएगी।
- इसके मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 11.99 लाख से 19.49 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कॉर्पियो एन के लिए एड टू कार्ट का फंक्शन शुरू कर दिया है, जिससे इसके संभावित ग्राहक अपने पसंदीदा वेरिएंट, इंजन ऑप्शन, ट्रांसमिशन और कलर का चयन करके इसे कार्ट में एड कर सकते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की ऑफिशियल बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी और इसके अगले दो सप्ताह तक ग्राहक अपनी बुकिंग में मॉडिफिकेशन करवा सकेंगे। इस एसयूवी कार के पहले बैच की डिलीवरी फेस्टिव सीजन में दी जाएगी। महिंद्रा ने पहले फेज में 30 शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है जबकि बाकी शहरों में 15 जुलाई से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। इन 30 शहरों में महिंद्रा स्कार्पियो एन की टेस्ट ड्राइव ली जा सकती हैः
दिल्ली एनसीआर |
कोलकाता |
बैंगलुरु |
लुधियाना |
हैदराबाद |
इंदौर |
मुंबई |
जालंधर |
अहमदाबाद |
गुवाहाटी |
पुणे |
भूवनेश्वर |
चेन्नई |
सूरत |
लखनऊ |
रांची |
चंडीगढ़ |
पटना |
जयपुर |
कोयंबटूर |
वडोदरा |
रायपुर |
कोची |
विशाखापटनम |
नागपुर |
भोपाल |
देहरादून |
अमृतसर |
जम्मू |
कानपुर |
महिंद्रा ने अभी स्कॉर्पियो एन के केवल पेट्रोल और डीजल मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस जारी की है, जबकि इसके ऑटोमेटिक और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत का खुलासा 21 जुलाई को होगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह प्राइस इसकी पहली 25,000 बुकिंग पर ही मान्य है और इसके बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी। इस महिन्द्रा कार की डिलीवरी फेस्टिव सीजन से दी जाएगी।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन ऑप्शन: 170पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 132पीएस/175पीएस 2.2-लीटर टर्बो डीजल में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल डीजल वेरिएंट में दिया गया है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो Vs स्कॉर्पियो-एन : जानिए इन दोनों एसयूवी कारों के बीच क्या है अंतर
स्कॉर्पियो एन के मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस 11.99 लाख से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा/अल्कजार, टाटा हैरियर/सफारी, टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस