मारुति की नई स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी से 20 जुलाई को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: जुलाई 05, 2022 08:45 pm । सोनू
- 1204 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारुति अपनी अपकमिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से 20 जुलाई को पर्दा उठाएगी। यह अर्बन क्रूजर हाइराइडर का मारुति बैजिंग वाला मॉडल होगा जिसे ग्रैंड विटारा नाम से पेश किया जा सकता है। इसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू हो सकती है।
टोयोटा ने हाल ही में हाइराइडर से पर्दा उठाया है जिससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि मारुति बैजिंग वाला मॉडल कैसा हो सकता है। मारुति की यह अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। यह हाइराइडर वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी और इसी वाले इंजन ऑप्शन इसमें दिए जाएंगे। हालांकि इन दोनों एसयूवी कारों की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इनकी इंटीरियर कलर थीम भी अलग-अलग होगी।
मारुति की इस कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
इन दोनों एसयूवी कार में 103पीएस 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल (5-स्पीड ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन के साथ) और 116पीएस 1.5लीटर सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड के साथ स्टैंडर्ड ई-सीवीटी ट्रांसमिशन मिलेगा।
अपकमिंग मारुति एसयूवी कार की प्राइस करीब 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा हाइराइडर से होगा।
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
- Two Wheeler Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful