2021 तक जीप उतारेगी मारुति विटारा ब्रेज़ा और टोयोटा फॉर्च्यूनर की टक्कर में कारें!
प्रकाशित: फरवरी 25, 2020 04:37 pm । nikhil
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
हाइलाइट्स:
-
जीप महाराष्ट्र के रंजनगांव में स्थित अपने प्लांट में जल्द दो और मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी।
-
इन दो कारों में से एक 7 सीटर एसयूवी और एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी।
-
जीप की ये अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर को टक्कर देगी।
-
जीप की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और मारुति विटारा ब्रेज़ा से मुकाबला करेगी।
-
इन दोनों कारों को भारत में एफसीए ग्रुप के 2018 से 2022 के पंचवर्षीय बिज़नेस प्लान के तहत लॉन्च किया जाएगा।
जीप कंपास की अच्छी सफलता के बाद अब जीप भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करने की योजना में है। कंपनी 2021 तक दो नई एसयूवी कारें उतारेगी जिन्हें कंपास की तरह भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा। एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी, पार्था दत्ता ने इस बात के संकेत दिए है। इन कारों का निर्माण जीप के रंजनगांव (महाराष्ट्र) स्थित प्लांट में किया जाएगा।
इस बात में कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि एफसीए भारत में एक एसयूवी ब्रांड के रूप में उभारना चाहती है। उम्मीद है कि कंपनी द्वारा लॉन्च की जाने वाली दो नई कारों में से एक 7 सीटर फुल साइज एसयूवी और एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी जो सेगमेंट लीडर टोयोटा फॉर्च्यूनर और मारुति विटारा ब्रेज़ा को टक्कर देगी। इन दोनों एसयूवी कारों को लॉन्च करना एफसीए ग्रुप के 2018-22 के बिज़नेस प्लान का हिस्सा है।
उम्मीद है कि जीप की इस 7 सीटर एसयूवी को 2021 तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2022 की शुरुआत तक भारतीय बाजार में आ सकती है। हालांकि, इसे 2021 तक शोकेस जरूर कर दिया जाएगा। इन दोनों एसयूवी गाड़ियों को भारत के सिवा कई अन्य देशो में भी उतारा जाएगा। संभावना है कि इन्हें भारत से ही आस-पास के देशों में निर्यात किया जा सकता है।
जीप की इस अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी को जीप कंपास से ऊपर मगर रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी जैसी सीबीयू कारों से नीचे पोजिशन किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और इसुजु एमयू-एक्स से होगा। वहीं, जीप की सब-4 मीटर एसयूवी हुंडई वेन्यू,टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेज़ा और अपकमिंग किया सॉनेट को टक्कर देगी।
सौजन्य: पीटीआई
0 out ऑफ 0 found this helpful