जीप की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी को 2022 में किया जा सकता है लॉन्च, विटारा ब्रेज़ा और वेन्यू से होगा मुकाबला
संशोधित: दिसंबर 18, 2019 11:07 am | भानु | जीप रेनेगेड
- 464 Views
- Write a कमेंट
- जीप ने की भारत में सब-4 मीटर एसयूवी को लॉन्च करने की पुष्टि
- 2022 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद, इससे पहले 2020 में जीप कंपास फेसलिफ्ट और जीप की 7-सीटर एसयूवी को 2021 में किया जाएगा लॉन्च
भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारें काफी पॉपुलर है। ऐसे में जीप भी इस सेगमेंट में 2022 तक एक एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इंवेस्टर समिट 2018 में फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल्स ने 2018-2022 के फाइव ईयर प्लान में एक छोटी एसयूवी को शामिल करने की बात कही थी। जीप के ब्रांडिंग हैड मार्को पिगोज़ी ने अब इसको लॉन्च किए जाने के समय को लेकर इशारा किया है।
इंटरनेशनल मार्केट में इस एसयूवी को 2022 तक लॉन्च किया जाएगा और उसी साल इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यहां ये गाड़ी मारुति विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू को कड़ी टक्कर देगी। जीप की इस छोटी एसयूवी को लेकर फिलहाल तो कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर एफसीए और ग्रुप पीएसए की ओर से बताया गया है कि इस कार को रेनेगेड के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इस एसयूवी में क्या होगा खास ये जानेंगे यहां:
- जीप की यह नई एसयूवी 4 मीटर से कम लंबी होगी और उम्मीद है कि इसे पीएसए ग्रुप के कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म सीएमपी पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर प्यूजो और सिट्रॉएन भी अपनी मिड-साइज़ और प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट और मिड साइज़ सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार करेगी। माना जा रहा है कि नेक्सट जनरेशन फिएट पांडा को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
- 2020 में सिट्रॉएन कंपनी भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी। यहां यह कंपनी जीप कंपास के मुकाबले में मिड साइज़ एसयूवी सी5 एयरक्रॉस को लॉन्च करेगी। इसके अलावा सिट्रॉएन कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म को भारत में ही तैयार करेगी।
- सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों से मुकाबला करने के लिए एफसीए को लोकल प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ेगी जो कि ग्रुप के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
- इसमें एफसीए के यूरोपियन बाज़ार में उपलब्ध लेटेस्ट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 120 पीएस की पावर देता है। इसके अलावा पीएसए ग्रुप के 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- जीप जैसी कंपनी से इन इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन का विकल्प देने की उम्मीद की जा सकती है।
- जीप रेनेगेड और कंपास प्लग इन हाइब्रिड की तरह कंपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल करेगी।
- जीप की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी में एलईडी हेडलैंप, क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
- जीप के लिए आने वाले साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। कंपनी 2020 में कंपास के फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी, इसके बाद कंपनी की 7-सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की भी योजना है। इस 7-सीटर एसयूवी का मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।
यह भी पढ़े: भविष्य में एमजी जेडएस ईवी में मिलेगी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी, देगी 500 किमी की रेंज