Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में लॉन्च हुई जीप की ग्रैंड चेरोकी, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी और रैंग्लर अनलिमिटेड

संशोधित: सितंबर 09, 2016 03:29 pm | arun

अमेरिका की लोकप्रिय ऑटो कंपनी जीप ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी दमदार एसयूवी रेंज को उतार दिया है। जीप ने ग्रैंड चेरोकी, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी और रैंग्लर अनलिमिटेड को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 71.59 लाख रूपए से शुरू होकर 1.12 करोड़ रूपए तक जाएगी। जीप की एसयूवी रेंज से जुड़ी बाकी जानकारी के लिए बढ़ते हैं आगे...

जीप रैंग्लर अनलिमिटेड: कीमत 71.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

हर रास्तों को बिना शिकन पार कर जाने वाली जीप रैंग्लर का डिजायन बेसिक और ओरिजनल जीप वाला है। यही इसकी सबसे बड़ी खासियत भी है। इसके अगले हिस्से में सेवन स्लेट ग्रिल, गोल हैडलैंप्स और पीछे की तरफ छोटे वर्गाकार टेललैंप्स दिए गए हैं। डिजायन भले ही बेसिक सा लगे लेकिन केबिन काफी मॉर्डन और प्रीमियम अहसास देने वाला है। केबिन में टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें रैंग्लर अनलिमिटेड में 2.8 लीटर का 4-सिलेन्डर डीज़ल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 200 पीएस और टॉर्क 460 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका माइलेज 12.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।

ग्रैंड चेरोकी: कीमत 93.64 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

ग्रैंड चेरोकी को आप एक पॉश एसयूवी कह सकते हैं। इसका प्रमुख मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी से है। इसे ऑफ-रोडिंग और सिटी ड्राइविंग, दोनों इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया गया है। इस लग्ज़री एसयूवी के फ्रंट में क्रोम फिनिश वाली ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, साइड में बड़े और चौड़े पहिये दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 8.4 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री और पीछे की तरफ ब्लू-रे एंटरटेमेंट पैकेज दिया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 243 पीएस की पावर और 570 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका माइलेज 12.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।

ग्रैंड चेरोकी एसआरटी: कीमत 1.12 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

यह स्टैंडर्ड ग्रैंड चेरोकी का ही पावरफुल अवतार है। कंपनी ने इसे फरवरी में आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में भी दिखाया था। यह लग्ज़री और हाई परफॉर्मेंस एसयूवी चाहे आम सड़के हों, ऊबड़ खाबड़ धूल भरे रास्ते या फिर रेस ट्रैक हर जगह के लिए परफेक्ट है।

इसमें 6.4 लीटर का हेमी वी8 पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 475 पीएस और टॉर्क 630 एनएम है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका माइलेज 5.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

तो यह हैं जीप की एसयूवी रेंज जो अब भारत में उपलब्ध है। कंपनी की योजना यहां जल्द ही 10 नए शोरूम खोलने की है।

a
द्वारा प्रकाशित

arun

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत