जीप कंपास के पेट्रोल वेरिएंट्स का प्रोडक्शन हुआ बंद

संशोधित: मई 19, 2023 10:30 am | सोनू | जीप कंपास

  • 421 Views
  • Write a कमेंट

जीप डीलरशिप ने पेट्रोल वेरिएंट्स की बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है

Jeep Compass

  • कंपास के पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 163पीएस और 250एनएम था।
  • यह अब केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।
  • पेट्रोल-मैनुअल स्पोर्ट वेरिएंट को पिछले साल बंद किया गया था।
  • वर्तमान में इस एसयूवी कार की कीमत 21.44 लाख रुपये से 31.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

पिछले साल जीप कंपास (Jeep Compass) का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट बंद किया गया था और इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स तक सीमित रखा गया था। अब जीप ने इस एसयूवी कार के पेट्रोल वेरिएंट्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और डीलरशिप ने भी इनकी बुकिंग लेनी बंद कर दी है। हालांकि कंपनी ने इसे बंद करने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं किया है।

जीप कंपास इंजन

Jeep Compass Engine

यह एसयूवी कार अभी केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जो 172पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। डीजल वेरिएंट्स में फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: जीप ने समर सर्विस कैंप किया शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

इसके पेट्रोल वेरिएंट्स में 1.4-लीटर इंजन दिया गया था जो 163पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था।

फीचर और सेफ्टी

Jeep Compass Cabin

जीप कंपास एसयूवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट और वायरलेस फोन चार्जिंग समेत कई सारे फीचर दिए गए हैं। कंपास में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन के दो नए स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च,कीमत 33.41 लाख रुपये से शुरू

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रोलओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Jeep Compass

जीप कंपास की कीमत 21.44 लाख रुपये से 31.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) केे बीच है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन, फॉक्सवैगन टिग्वान और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
ramachandran nair
May 19, 2023, 5:29:25 PM

Is Jeep Compass in India is going to stop their presence in India

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News
    Used Cars Big Savings Banner

    found ए कार यू want से buy?

    Save upto 40% on Used Cars
    • quality पुरानी कारें
    • affordable prices
    • trusted sellers

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience