जीप कंपास का ट्रेलहॉक वेरिएंट फरवरी में फिर से होगा लॉन्च
- ट्रेलहॉक में दिए जाने वाले अपडेट्स जनवरी 2020 में फेसलिफ्ट कंपास में दिए गए अपडेट्स से मिलते जुलते होंगे।
- इसके एक्सटीरियर पर दिए जाने वाले कॉस्मेटिक बदलावों में नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल और नए एलईडी हेडलैंप्स व अलॉय व्हील्स शामिल होंगे।
- बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल, वॉटर वेडिंग कैपेसिटी और अच्छे ग्राउंड क्लियरेंस के लिए इस गाड़ी के बंपर को दोबारा से डिज़ाइन किया जाएगा।
- इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटिल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
- इसमें कंपास वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक और 4-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
जीप कंपास का ऑफ-रोड फोकस्ड वर्जन ट्रेलहॉक फरवरी में फिर से वापसी करने वाला है। इसमें फेसलिफ्ट कंपास वाले कॉस्मेटिक और फंक्शनल बदलाव देखने को मिलेंगे। स्टैंडर्ड कंपास एसयूवी को आखिरी बार फेसलिफ्ट अपडेट जनवरी 2020 में मिला था।
अपकमिंग ट्रेलहॉक में नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल और बंपर, नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल्स और नए फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। इसके नए डिज़ाइन के बंपर को बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल के हिसाब से तैयार किया गया है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस और वाटर वेडिंग कैपेसिटी भी पहले से बेहतर होगी।
कंपास ट्रेलहॉक में अंडरबॉडी स्किड प्लेट, नए अलॉय व्हील्स, ऑल-टेरेन टायर और रियर साइड पर ड्यूल टोइंग हुक दिए जाएंगे। अनुमान है कि यह कई नए कलर ऑप्शंस और ट्रेल रेटेड 4x4 बैजिंग के साथ आ सकती है। साथ ही इसमें हुड पर ब्लैक/रेड डेकल्स भी मिल सकते हैं।
फेसलिफ्ट कंपास की तरह ही ट्रेलहॉक के केबिन में भी कई सारे अपग्रेड दिए जाएंगे। इसमें नई डैशबोर्ड डिज़ाइन के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, बड़े 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, फुली डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलैस चार्जिंग पैड, 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
इस एसयूवी कार में कंपास वाला ही 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) दिया जाएगा जिसके साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसका फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम रेगुलर एसयूवी से ज्यादा एडवांस होगा। बता दें कि कंपास में हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टेरेन मोड भी मिलते हैं।
अनुमान है कि जीप कंपास ट्रेलहॉक की प्राइस रेगुलर एसयूवी से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में कंपास की कीमत 17.79 लाख से 29.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढ़ें : जीप मेरेडियन लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान आई नजर,जानिए कब होगी लॉन्च