हुंडई वेन्यू एन लाइन टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2022 02:31 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
- वेन्यू एन लाइन को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
- इसमें नए अलॉय व्हील, नए एलईडी टेललैंप्स और ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
- इस स्पोर्टी वर्जन में 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल आईएमटी और 7-स्पीड डीएसटी गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।
- इसमें आई20 एन लाइन की तरह स्पोर्टी सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। देश में यह हुंडई आई20 एन लाइन के बाद कंपनी का दूसरा एन लाइन मॉडल होगा। एन लाइन हुंडई के स्पोर्टी और परफॉर्मेंस फोकस वर्जन होते हैं।
वेन्यू एन लाइन को कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं जो रेगुलर मॉडल और एन लाइन मॉडल का सबसे बड़ा डिफरेंस हो सकता है। इसमें नए अलॉय व्हील रेड असेंट के साथ दिए जाएंगे जो इसमें स्पोर्टी फील लाएंगे। इसमें एन लाइन बैजिंग आई20 एन लाइन जैसी हो सकती है।
वेन्यू एन लाइन रेगुलर वेन्यू के फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले फेसलिफ्ट वेन्यू को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसमें कुछ स्टाइल अपग्रेड दिए जाएंगे।
टेस्टिंग मॉडल के अनुसार वेन्यू में नई ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, नए बंपर्स और नए अलॉय दिए जाएंगे। इसकी रियर प्रोफाइल भी नई होगी। वेन्यू एन लाइन में ये सभी अपडेट एन लाइन एक्सक्लूसिव विजुअल एलिमेंट्स के साथ दिए जाएंगे।
वेन्यू एन लाइन में ऑल ब्लैक इंटीरियर, डैशबोर्ड व सेंटर कंसोल पर रेड इनसर्ट और एल्यूमिनियम पडल दिए जा सकते हैं। फेसलिफ्ट वेन्यू में बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेट फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
हुंडई वेन्यू एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाला 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन आई20 एन लाइन में भी दिया गया है। आई20 एन लाइन की तरह इसमें भी नए सस्पेंशन और स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील सेटअप दिया जा सकता है। वर्तमान में वेन्यू में टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। एन लाइन मॉडल में आईएमटी और डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन की प्राइस रेगुलर मॉडल के टॉप मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से है।
यह भी पढ़ें : जानिए हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से जुड़ी पांच खास बातें
0 out ऑफ 0 found this helpful