जानिए हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से जुड़ी पांच खास बातें
संशोधित: अक्टूबर 22, 2021 11:37 am | स्तुति | हुंडई क्रेटा
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को जल्द मिड लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। इसका ऑफिशियल टीज़र भी जारी हो गया है। इसे इंडोनेशिया में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इस फेसलिफ्ट मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इसके टीज़र स्केच से कन्फर्म हुआ है कि इसके डिज़ाइन लेआउट में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। चलिए जानते हैं नई हुंडई क्रेटा से जुड़ी पांच खास बातों के बारे में:-
ट्यूसॉन जैसा फ्रंट
नई क्रेटा का फ्रंट लुक नई ट्यूसॉन एसयूवी से मिलता जुलता लगता है। इसमें स्पोर्टी ग्रिल दी गई है और ग्रिल के पास में हेडलाइट्स को इंटीग्रेट किया हुआ है। इसकी डिज़ाइन मौजूदा क्रेटा से ज्यादा अलग नहीं है। मौजूदा क्रेटा में स्प्लिट हेडलाइटें दी गई हैं जो इसे ज्यादा प्रीमियम दिखाती हैं।
रियर साइड पर छोटे मोटे बदलाव
हुंडई ने फेसलिफ्ट क्रेटा की रियर डिज़ाइन पर ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसमें हल्के फुल्के बदलाव टेललैंप्स और टेलगेट पर नंबर प्लेट हाउसिंग के आसपास हुए हैं। इसमें मल्टी पार्ट एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो इसके फ्रंट डिजाइन से मैच खाते हैं। इसकी रियर डिज़ाइन काफी स्पोर्टी नज़र है। इसके नए बंपर पर वेरिएंट अनुसार थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सेल्टोस और अल्कज़ार वाले ही फीचर्स
सेकंड जनरेशन क्रेटा के टॉप वेरिएंट में कुछ प्रीमियम फीचर्स का अभाव रखा गया था। वहीं, अब फेसलिफ्ट वर्जन में इन प्रीमियम फीचर्स की कमी देखने को शायद ही मिलेगी। इस गाड़ी में अल्कज़ार वाले ही फीचर्स 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर बड़ा 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले दिए जाएंगे।
एडीएएस फीचर से होगी लैस
अपडेट क्रेटा में एमजी एस्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 को कड़ी टक्कर देने के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, यह टेक्नोलॉजी इसके टॉप वेरिएंट में ही मिलेगी।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी एस्टर में दिए गए एएडीएस फीचर से आप रहेंगे कितने सेफ और कैसे करेगा ये काम, जानिए यहां
पावरट्रेन में ज्यादा कोई बदलाव नहीं
क्रेटा कॉम्पेक्ट एसयूवी में तीन इंजन और कई सारे ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें यह शामिल होंगे:-
इंजन |
पावर/टॉर्क |
ट्रांसमिशन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
115पीएस/144 एनएम |
6-स्पीड एमटी / सीवीटी |
1.5-लीटर डीजल |
115 पीएस /250 एनएम |
6- स्पीड एमटी/ 6- स्पीड एटी |
1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल |
140 पीएस /242 एनएम |
7-स्पीड डीसीटी |
फेसलिफ्ट क्रेटा में सेल्टोस की तरह ही कई सारे ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
भारत में नई हुंडई क्रेटा को 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में हुंडई क्रेटा की कीमत 10.16 लाख से 17.87 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। फेसलिफ्ट क्रेटा का मुकाबला किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगा।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस