हुंडई वेन्यू एन लाइन टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: फरवरी 14, 2022 01:54 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू
- 329 Views
- Write a कमेंट
हुंडई वेन्यू एन लाइन को पहली बार साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कंपनी का सातवां एन लाइन मॉडल होगा। जानकारी के लिए बता दें कि एन लाइन हुंडई के रेगुलर मॉडल के ही परफॉर्मेंस फोकस वर्जन हैं।
हुंडई वेन्यू एन लाइन का बॉडी स्टाइल फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगा जिसे हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरों के हिसाब से इसमें ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, नए बंपर्स, नए अलॉय व्हील और अपडेटेड टेललाइटें दी जा सकती है। एन लाइन में भी यही अपडेट मिलेंगे लेकिन इनमें कुछ विजुअल डिफरेंस होगा।
कैमरे में कैद हुई वेन्यू एन लाइन की बात करें तो इसमें नए अलॉय व्हील, बॉडी पर चारों तरफ रेड असेंट, रूफ रेल्स, ड्यूल टिप एग्जॉस्ट मफ्लर और साइड फेंडर पर एन लाइन बैजिंग दी गई है।
हुंडई के एन लाइन मॉडल रेगुलर मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी होते हैं। यही अपडेट वेन्यू एन लाइन में भी दिखेगा।
केबिन अपडेट की बात करें तो फेसलिफ्ट वेन्यू में बड़ा (शायद 10.25 इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती है। वर्तमान में इस एसयूवी कार में प्रोजेक्टर हेडलाइटें, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
वेन्यू एन लाइन में 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। आई20 एन लाइन की तरह वेन्यू एन लाइन के स्टीयरिंग व्हील फीडबैक और सस्पेंशन को अपडेट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत में हुंडई की मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार 2024 तक हो सकती है लॉन्च
अपकमिंग फेसलिफ्ट वेन्यू (भारतीय मॉडल) में पहले की तरह 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल और 100पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। कंपनी इस बार इसमें डीजल इंजन के साथ सोनेट वाला 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है।
भारत में आई20 एन लाइन के बाद यह कंपनी का दूसरा एन लाइन मॉडल हो सकता है। फेसलिफ्ट वेन्यू को भारत में 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।
यह भी पढ़ें : जानिए हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से जुड़ी पांच खास बातें