Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वेन्यू आईएमटी लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 22, 2020 02:41 pm | सोनू | हुंडई वेन्यू 2019-2022

हुंडई ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू को नए 6-स्पीड इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) से लैस कर दिया है। यह सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें आईएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन वाले एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में यह टेक्नोलॉजी दी गई है, जिनकी कीमत क्रमशः 10 लाख रुपये और 11.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

यहां देखिए हुंडई वेन्यू की प्राइस:-

वेन्यू 1.0 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड आईएमटी

7-स्पीड डीसीटी

एस

8.46 लाख रुपये

-

9.60 लाख रुपये

एसएक्स

9.79 लाख रुपये

10 लाख रुपये (+ 21,000)

-

एसएक्स (ओ)

10.85 लाख रुपये

11.09 लाख रुपये (+ 24,000)

-

एसएक्स+

-

-

11.36 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : हुंडई के इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) से जुड़ी वो पांच बातें जिन्हें जानना चाहेंगे आप

आईएमटी का ऑप्शन देने के साथ ही कंपनी ने वेन्यू एसयूवी को नया स्पोर्ट ट्रिम पैकेज भी दिया है। यह पैकेज एसएक्स वेरिएंट से मिलेगा। यह आईएमटी, डीसीटी पेट्रोल पावरट्रेन और डीजल इंजन वाले मॉडल के लिए है। इस कॉस्मैटिक पैकेज में ये अपडेट मिलेंगेः-

एक्सटीरियर: ब्लैक रूफ के साथ ग्रे पेंट (नया ड्यूल-टोन), स्पोर्ट बैज, रेड ब्रेक क्लिपर्स, फ्रंट बंपर गार्निश और रेड इनसर्ट वाली ग्लोसी ब्लैक ग्रिल, रूफ रेल, व्हील आर्क और साइड मोल्डिंग।

इंटीरियर: डार्क ग्रे अपहोल्स्ट्री, मेटल पेडल, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और रेड असेंट वाले नोब, डोर ट्रिम, अपहोल्स्ट्री व स्टीयरिंग।

यहां देखिए स्पोर्ट ट्रिम पैकेज की वेरिएंट वाइज प्राइसः-

वेरिएंट

स्टैंडर्ड प्राइस

स्पोर्ट ट्रिम प्राइस

अंतर

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एसएक्स आईएमटी

10 लाख रुपये

10.20 लाख रुपये

20,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एसएक्स (ओ) आईएमटी

11.09 लाख रुपये

11.21 लाख रुपये

12,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एसएक्स प्लस डीसीटी

11.36 लाख रुपये

11.58 लाख रुपये

22,000 रुपये

1.5-लीटर डीजल एसएक्स एमटी

10 लाख रुपये

10.31 लाख रुपये

31,000 रुपये

1.5-लीटर डीजल एसएक्स (ओ) एमटी

11.40 लाख रुपये

11.53 लाख रुपये

13,000 रुपये

इसी के साथ हुंडई ने वेन्यू एसयूवी का नया एस प्लस वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इसमें केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। हुंडई वेन्यू एस प्लस की प्राइस 8.32 लाख रुपये रखी गई है। इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी टेललैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप जैसे फीचर दिए गए हैं। यह एस वेरिएंट से 90,000 रुपये महंगा है।

यहां देखिए हुंडई वेन्यू ई से लेकर एस वेरिएंट तक की प्राइसः-

वेन्यू 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम)

वेन्यू ई

6.70 लाख रुपये

वेन्यू एस

7.40 लाख रुपये

वेन्यू एस+

8.32 लाख रुपये

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू का कंपेरिजन मारुति विटारा और टाटा नेक्सन से है। जल्द ही इसके मुकाबले में किया सॉनेट लॉन्च होने वाली है, उसमें भी आईएमटी टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 60,000 रुपए तक की छूट

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3101 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

R
ram
Mar 14, 2021, 9:33:07 AM

it is available in diesel in imt

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत