हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू
वेन्यू एडवेंचर एडिशन टॉप लाइन वेरिएंट्स एस(ओ) प्लस और एसएक्स पर बेस्ड है
हाल ही में हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन को भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 10.15 लाख रुपये से 13.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसे कुछ स्टाइलिश एक्सटीरियर एलिमेंट्स और नई केबिन थीम के साथ पेश किया गया है। अब कंपनी ने वेन्यू एडवेंचर एडिशन को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है और हमें इसकी कुछ फोटो लेने का मौका मिला। हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
शोरूम पर मौजूद वेन्यू एडवेंचर एडिशन एबिस ब्लैक कलर में है। इस एडिशन में रेंजर खाकी, एटलस व्हाइट, और टाइटन ग्रे कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।
डीलरशिप पर मौजूद मॉडल में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और एलईडी डीआरएल दी गई है। इसकी ग्रिल ब्लैक कलर में है। इसके फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर बैजिंग और राइडिंग के लिए ब्लैक कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ ब्लैक बंपर और एलईडी टेल लाइट दी गई है, लेकिन इसमें वाइपर और वाशर नहीं दिया गया है।
इसका केबिन ब्लैक कलर में है और टचस्क्रीन व एसी वेंट्स के चारों ओर लाइट ग्रीन कलर के हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसकी सीटों पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। इसके स्टीयरिंग व्हील और गियर लिवर पर लेदरेट मैटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
डीलरशिप पर डिस्प्ले के लिए रखे मॉडल में 8-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी और डे-नाइट आईआरवीएम भी नजर आए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर और ड्यूल-कैमरा डैशकैम नहीं दिया गया है, जो इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में मिलते हैं। इससे पता चलता है कि हुंडई डीलरशिप पर वेन्यू एस(ओ) एडवेंचर वेरिएंट डिस्प्ले के लिए रखा गया है।
वेन्यू एस(ओ) प्लस एडवेंचर वेरिएंट में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है।
इसकी फीचर लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा सिंगल-पेन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ मेनुअल एसी, 12वॉट पावर सॉकेट, और आगे व पीछे वाले पैसेंजर के लिए टाइप-सी चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू ई प्लस वेरिएंट फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या दिया गया है खास
इंजन और गियरबॉक्स
वेन्यू एस(ओ) प्लस एडवेंचर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
वेन्यू कार के अन्य वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) का विकल्प भी मिलता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई वेन्यू एस (ओ) प्लस एडवेंचर की कीमत 10.15 लाख रुपये है जो स्टैंडर्ड एस (ओ) प्लस वेरिएंट से 15,000 रुपये ज्यादा है। वहीं वेन्यू के अन्य वेरिएंट्स की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.44 लाख रुपये के बीच है। हुंडई सब-4 मीटर एसयूवी कार का मुकाबला किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसे सब-4 मीटर क्रोसऑवर कार से भी है।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस