हुंडई वेन्यू ई प्लस वेरिएंट फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या दिया गया है खास
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024 12:22 pm । भानु । हुंडई वेन्यू
- 169 Views
- Write a कमेंट
हुंडई वेन्यू का हाल ही में नया प्लस वेरिएंट लॉन्च हुआ है जिसे ई प्लस वेरिएंट नाम दिया है और ये इसका बेस वेरिएंट है। ये वो एंट्री लेवल वेरिएंट है जिसमें सनरूफ का फीचर दिया गया है। इसका डिजाइन,केबिन और पावरट्रेन बेस वेरिएंट ई जैसा ही है मगर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। यदि आप वेन्यू ई प्लस वेरिएंट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे देखिए इसकी 8 असल तस्वीरें:
एक्सटीरियर
जैसा कि हमनें उपर बताया इस नए वेरिएंट के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके फ्रंट में क्रोम ग्रिल,हेलोजन हेडलैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया गया है।
इसके साइड प्रोफाइल में ब्लैक प्लास्टिक व्हील कवर्स के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स, डोर क्लैडिंग,ब्लैक ओअरवीएम्स और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
इसके बैक पोर्शन में एलईडी टेललैंप्स के साथ मिडिल में रिफ्लेक्टिंग पैनल और फ्रंट की तरह रियर बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक एलिमेंट्स का ट्रीटमेंट दिया गया और साथ ही यहां दमदार सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
इंटीरियर
इस वेरिएंट में ड्युअल टोन ब्लैक और विटिश ग्रे केबिन थीम दी गई है और ये ट्रीटमेंट आप डैशबोर्ड पर भी देख सकते हैं। इसका लेआउट टॉप वेरिएंट जैसा ही है मगर इसमें कोई इंफोटेनमेंट सिस्टम और सॉफ्ट टच मैटेरियल्स नहीं दिए गए हैं।
इसकी सीटें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री से कवर्ड और इनको ड्युअल टोन शेड की फिनिशिंग दी गई है।
फीचर्स
बेस वेरिएंट ई के मुकाबले इस नए वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ का ही एडिशनल फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस ई प्लस वेरिएंट के फ्रंट में मैप लैंप्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावा इस वेरिएंट में मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर र आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
हुंडई वेन्यू ई प्लस वेरिएंट में 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इस कार के टॉप वेरिएंट्स में 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी) और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन (6-स्पीड एमटी) की चॉइस भी मिलती है।
प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है और इसके ई प्लस वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख रुपये है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग स्कोडा कायलाक से भी रहेगी।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful