नई हुंडई ट्यूसॉन से भारत में उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 13, 2022 02:31 pm । सोनू । हुंडई ट्यूसॉन
- 1K Views
- Write a कमेंट
- यह पहले से ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी बढ़ गया है।
- इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और फ्लोटिंग 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी, पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
- पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ एडीएएस, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- यह 186पीएस 2-लीटर डीजल और 156पीएस 2-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है।
हुंडई इंडिया ने नई जनरेशन की ट्यूसॉन एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। इस फुल साइज एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि इसकी प्राइस फेस्टिव सीजन तक आएगी। इसे हुंडई के सिग्नेचर आउटलेट के जरिये बेचा जाएगा, जहां कंपनी की अल्कजार और आई20 एन लाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
नई हुंडई ट्यूसॉन पहले से ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची है। नई ट्यूसॉन का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक और शार्प हो गया है। इसे नई पेरामेट्रिक जेवल डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। इसमें आगे की तरफ चौड़ी ग्रिल दी गई है जिसके दोनों तरफ वर्टिकल पोजिशन एलईडी डीआरएल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइटें और वर्टिकल पोजिशन फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
नई ट्यूसॉन |
पुरानी ट्यूसॉन |
अंतर |
|
लंबाई |
4630 मिलीमीटर |
4480 मिलीमीटर |
150 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1865 मिलीमीटर |
1850 मिलीमीटर |
15 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1665 मिलीमीटर |
1660 मिलीमीटर |
5 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2755 मिलीमीटर |
2670 मिलीमीटर |
85 मिलीमीटर |
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां शार्प क्रीज लाइनें, 19 इंच अलॉय व्हील और फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं। इसकी रियर प्रोफोइल में ड्यूल एग्जॉस्ट टिप के साथ कनेक्टेड फेंग शेप्ड एलईडी टेल लाइटें और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है।
नई ट्यूसॉन के केबिन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसमें बड़ा सेंटर टचस्क्रीन पेनल दिया गया है जिसमें पोर्टरेट स्टाइल 10.25 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, टच इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल स्विच और 10.25 इंच फ्लोटिंग डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हें। इसका सेंटर कंसोल भी काफी बड़ा है और डेशबोर्ड डिजाइन काफी सुव्यस्थित व प्रीमियम फील दे रही है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी एयर मोड, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर दिए जाएंगे। भारत में ट्यूसॉन पहली हुंडई कार है जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिशन अवॉइडेंस, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
नई ट्यूसॉन में 186पीएस/416एनएम 2-लीटर डीजल और 156पीएस/192एनएम 2-लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। डीजल इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसमें तीन ड्राइविंग मोडः स्नो, मड और सेंड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा।
भारत में नई हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टिग्वान से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful