Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आयोनिक 5 vs किया ईवी6 vs वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज : स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2022 07:14 pm । स्तुतिहुंडई आयनिक 5

यह तीनों इलेक्ट्रिक कारें 400 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है। इसमें कई दमदार प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।

हुंडई ने आयोनिक 5 ईवी से भारत में पर्दा उठा दिया है। इसे किया ईवी6 वाले ही ई-जीएमपी ईवी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। प्रीमियम व लॉन्ग रेंज ईवी सेगमेंट में इस गाड़ी की हाल ही में एंट्री हुई है। साइज़ के मामले में यह गाड़ी दूसरी कारों को कहां तक टक्कर देती है, जानिए यहां -

डायमेंशन

हुंडई आयोनिक 5

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

किया ईवी6

लंबाई

4,635 मिलीमीटर

4,440 मिलीमीटर

4,695 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,890 मिलीमीटर

1,863 मिलीमीटर

1,890 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,625 मिलीमीटर

1,652 मिलीमीटर

1,570 मिलीमीटर

व्हीलबेस

3,000 मिलीमीटर

2,702 मिलीमीटर

2,900 मिलीमीटर

  • आयोनिक 5 कार के व्हीलबेस का साइज़ सबसे लंबा है, लेकिन किया ईवी6 की लंबाई दोनों कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। हुंडई आयोनिक 5 और किया ईवी6 की चौड़ाई बिलकुल बराबर है।

  • सभी कारों में से वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज कार सबसे छोटी, कम चौड़ी और ऊंची है।

पावरट्रेन व परफॉरमेंस

हुंडई आयोनिक 5

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

किया ईवी6

पावरट्रेन

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

ड्यूल मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

ड्यूल मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव

बैटरी केपेसिटी

72.6 केडब्ल्यूएच

78 केडब्ल्यूएच

77.4 केडब्ल्यूएच

77.4 केडब्ल्यूएच

पावर

217 पीएस

408 पीएस

229 पीएस

325 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

660 एनएम

350 एनएम

605 एनएम

दावाकृत रेंज

631 किलोमीटर (एआरएआई)

418 (डब्ल्यूएलटीपी)

708 किलोमीटर तक (एआरएआई)

चार्जिंग टाइम

6 घंटे 55 मिनट (11 किलोवाट )

8-10 घंटे (11 किलोवाट)

7 घंटे 20 मिनट (7.2 किलोवाट)

50 किलोवाट चार्जिंग

57 मिनट

120 मिनट

73 मिनट

  • अंतरराष्ट्रीय मॉडल के मुकाबले आयोनिक 5 भारतीय वर्जन में सिंगल बैटरी और रियर व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। तीनों ईवी कारों में से यह गाड़ी सबसे कम परफॉरमेंस देती है।

  • किया ईवी इकलौती कार है जिसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस दिए गए हैं।

  • वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इकलौती कार है जिसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। यह गाड़ी सबसे अच्छी परफॉरमेंस देती है।

  • हुंडई की ईवी कार में स्मॉल बैटरी केपेसिटी दी गई है। यह गाड़ी 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करती है। बड़े बैटरी पैक के साथ किया ईवी6 कार बाकी दोनों कारों के मुकाबले 708 किलोमीटर की रेंज तय करती है।

  • बड़ा बैटरी पैक लगा होने के बावजूद एक्ससी40 रिचार्ज की रेंज सबसे कम है। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार, हुंडई आयोनिक5 और किया ईवी6 कार की रेंज क्रमशः 480 किलोमीटर और 528 किलोमीटर है।

  • स्मॉल बैटरी पैक से मतलब है कि आयोनिक 5 का चार्जिंग टाइम बाकी दोनों कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा फ़ास्ट है। एक्ससी40 कार चार्ज होने में सबसे ज्यादा समय लेती है।

फीचर हाइलाइट

फीचर

हुंडई आयोनिक 5

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

किया ईवी6

एक्सटीरियर

  • पैरामीट्रिक पिक्सेल एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैंप्स

  • पॉप-अप फ्लश डोर हैंडल्स

  • एक्टिव एयर फ्लैप

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • एलईडी लाइटिंग

  • 19-इंच अलॉय

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • अडेप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ ड्यूल एलईडी हेडलैंप

  • पॉप-अप फ्लश डोर हैंडल

  • सिंगल पैन सनरूफ

इंटीरियर

  • ईको फ्रेंडली लैदर अपहोल्स्ट्री

  • लैदर फ्री अपहोल्स्ट्री

  • पार्शियली रिसायकल्ड कार्पेट

  • वेगन लैदर अपहोल्स्ट्री

कम्फर्ट

  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • वी2एल (वाहन-टू-लोड)

  • पावर्ड टेलगेट
    वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें

  • हीटेड सीटें

  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • पावर्ड टेलगेट

  • पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • वी2एल (वाहन-टू-लोड)

  • पावर्ड टेलगेट

  • हीटेड और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें

इंफोटेनमेंट

  • 12.3-इंच इंटीग्रेटेड ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 9 इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

  • 14-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम

  • ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन के लिए इंटीग्रेटेड डिस्प्ले (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट)

  • 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग्स

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 360-डिग्री कैमरा

  • 6 एयरबैग्स

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 360-डिग्री कैमरा

  • 8 एयरबैग्स

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 360-डिग्री कैमरा

  • यह तीनों इलेक्ट्रिक कारें फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।

  • हर इलेक्ट्रिक कार के केबिन में एक अलग डिज़ाइन अप्रोच अपनाई गई है। हुंडई आयोनिक 5 और किया ईवी6 कार में एक्ससी40 रिचार्ज के मुकाबले कई दमदार कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं।

  • सेफ्टी के मामले में इन सभी एंट्री लेवल प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों में एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है। किया ईवी6 इकलौती कार है जिसमें आठ एयरबैग्स मिलते हैं।

  • हुंडई आयोनिक 5 और किया ईवी6 दोनों ही कारों में वी2 एल (व्हीकल-टू-लोड) फीचर दिया गया है।

प्राइस

हुंडई आयोनिक 5

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

किया ईवी6

प्राइस

50 लाख रुपए से शुरू (अनुमानित)

56.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)

59.95 लाख रुपए से 64.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)

हुंडई आयोनिक 5 की प्राइस फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे असेम्ब्ल करके बेचा जाएगा। एक्ससी40 रिचार्ज की प्राइस 56.90 लाख रुपए है, वहीं किया ईवी6 (फुली बिल्ट इम्पोर्ट) की कीमत 59.95 लाख रुपए से 64.95 लाख रुपए के बीच है।

यह भी पढ़ें : हुंडई आयोनिक 5 से भारत में उठा पर्दा, प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू

Share via

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

R
rohan
Dec 22, 2022, 11:46:49 PM

Don't mind that ques tag it was mistyped sorry for my fault

R
rohan
Dec 22, 2022, 11:36:45 PM

Wow what an informative journal ???

R
rohan
Dec 22, 2022, 11:36:45 PM

Wow what an informative journal ???

explore similar कारें

हुंडई आयनिक 5

4.282 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिकफेसलिफ्ट
Rs.65.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.10 - 11.23 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.18.99 - 32.41 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत