महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: हमारे देश की जनता की फेवरेट इलेक्ट्रिक कारें बनती जा रही हैं दोनों, ये हैं 5 खास कारण
प्रकाशित: मार्च 31, 2025 06:55 pm । भानु
- 109 Views
- Write a कमेंट
इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट में नई नई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री हो रही है जिनमें हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा बीई6 और एक्सईवी 9ई शामिल है। महिंद्रा ने काफी फ्यूचरिस्टिक और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कारें उतारी है जो अब तक मास मार्केट सेगमेंट में पहले कभी नहीं देखी गई थी। इनके आकर्षक डिजाइन और लंबी फीचर लिस्ट को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं कि नए कार कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। इन दोनों कारों को क्यों मिल रही है इतनी डिमांड,जानिए इसके 5 कारण:
ध्यान खींचने वाला डिजाइन
बीई 6 और एक्सईवी 9ई का एक्सटीरियर डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक है। महिंद्रा की ये दोनों इलेक्ट्रिक कार कंपनी की हार्टकोर डिजाइन फिलोसॉफी के अनुसार तैया हुई है जिसमें इनोवेशन और मॉर्डन लग्जरी दोनों का मिश्रण नजर आता है।
साइड से बीई 6 काफी स्पोर्टी कार नजर आती है जो रेसिंग कार जैसी भी लगती है वहीं एक्सईवी 9ई एसयूवी कूपे डिजाइन वाली कार है जो डायनैमिक परफॉर्मेंसके साथ साथ लग्जरी भी लगती है।
फ्यूचरिस्टिक केबिन
महिंद्रा ने बीई 6 के केबिन में रेसिंग कारों जैसा डिजिटल कॉकपिट डिजाइन है जिससे ओनर को पूरा कंट्रोल मिलता है। दूसरी तरफ एक्सईवी 9ई का केबिन प्रैक्टिकल इस्तेमाल के लिए बना है मगर इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें सिनेमास्कोप फीचर दिया गया है जिसके तहत 12.3 इंच हाई रेजोल्यूशन वाली 3 स्क्रीन दी गई है। बीई 6 और एक्सईवी 9ई में 95 प्रतिशत यूवी रे फिल्ट्रेशन,काफी शांत केबिन और आपको ठंडा रखने के लिए बेस्ट इन क्लास एसी दिया गया है।
स्पेशियस और प्रैक्टिकल भी है ये
महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में स्पेस की बात की जाए तो बीई 6 में 1,522 लीटर का स्पेस मिलता है और एक्सईवी 9ई में 1,617 लीटर का स्पेस दिया गया है। दोनों एसयूवी कारों के फ्रंट में क्रमश: 45 लीटर और 150 लीटर ट्रंक भी दिया गया है। बूट स्पेस की बात करें तो बीई 6 में 455 लीअर का लगेज स्पेस दिया गया है तो वहीं एक्सईवी 9ई में 663 लीटर का स्पेस दिया गया है।
इन दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों को ड्राइवर और बड़ी फैमिली के कंफर्ट के हिसाब से भी तैयार किया गया है। दोनों एसयूवी कारों में लंबार सपोर्ट के साथ 6 तरीको से एडजस्ट की जा सकने वाली पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है जिनमें मेमोरी और वेलकम फंक्शन भी दिया गया है। प्रैक्टिकैलिटी के लिए दोनों में ड्युअल वायरलेस फोन चार्जर,डोर पैड में 1 लीटर का बॉटल होल्डर,सेंटर कंसोल में कपहोल्डर्स और फ्रंट और बैक में सेंटर कंसोल और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टाइप सी यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर से लोडेड
दोनों इलेक्ट्रिक कारों में टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट (बीई 6 में 10.25 इंच और एक्सईवी 9ई में 12.3 इंच), और लाइटिंग के साथ एक इनफिनिटी रूफ शामिल है। इसके अलावा देानों कारों में इन-कार कैमरा, ऑगमेंटेड रियलिटी-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
महिंद्रा ने अपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में सेफ्टी का भी अच्छे से ख्याल रखा है और दोनों में सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और यहां तक कि लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा, दोनों महिंद्रा एसयूवी को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में फुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
बैटरी पैक
महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में तो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनकी डीटेल्स आपको नीचे दी गई टेबल में मिलेगी:
|
महिंद्रा बीई 6 |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई |
||
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
231 पीएस |
286 Pपीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2) |
557 किलोमीटर |
683 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
656 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
महिंद्रा ने की ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे हाईवे पर आपको अच्छी रेंज मिल जाती है। इनका बड़ा वाला बैटरी पैक 160 केडब्ल्यू की स्पीड से चार्ज होता है जबकि छोटा वाला 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 140 केडब्ल्यू की स्पीड से चार्ज होता है जिससे ये 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। महिंद्रा ने इनमें बीई 6 और एक्सईवी 9ई में दो एसी चार्जिंग: 7.3 केडब्ल्यूएच और 11.2 केडब्ल्यूएच के भी ऑप्शन रखे हैं।
महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये के बीच है तो वहीं एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। पैक 3 को और किफायती बनाने के लिए महिंद्रा ने “Three for Me” नाम से एक यूनीक प्रोग्राम भी पेश किया है जिससे आप पैक वन की तरह पैक 3 वेरिएंट्स को मासिक ईएमआई पर महिंद्रा फाइनेंस के जरिए ले सकते हैं जिसके साथ 6 साल के आखिर में आपको बलून पेमेंट करना होगा।