• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

    प्रकाशित: मार्च 31, 2025 05:35 pm । स्तुति

    • 87 Views
    • Write a कमेंट

    आप महिंद्रा एक्सईवी 9ई के पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट को जून 2025 से घर ला सकते हैं

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई चार वेरिएंट : पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार का टॉप से नीचे वाला पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट कैसा नजर आता है तस्वीरों के जरिए डालेंगे इस पर एक नजर :- 

    नोट : महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट की डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी। 

    आगे की डिजाइन 

    इस वेरिएंट की एक्सटीरियर डिजाइन टॉप मॉडल के जैसी है। आगे की तरफ इसमें चौड़ी कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई हैं जो कूल एनिमेशन फंक्शन के साथ आती है। इसके नीचे की तरफ इसमें ब्लेंक ऑफ ग्रिल और ट्राएंगुलर शेप्ड एलईडी हेडलाइट दी गई है। आगे की तरफ इसमें महिंद्रा का लोगो दिया गया है जो इल्युमिनेट होता है। फ्रंट बंपर पर इसमें स्किड प्लेट दी गई है जो इसे आकर्षक लुक देती है। 

    साइड 

    इसकी साइड प्रोफाइल का सबसे बड़ा हाइलाइट स्लीक एसयूवी कूपे सिल्हाउट है जो इसे स्मूद लुक देता है। इसके फ्रंट हैंडल्स इलेक्ट्रॉनिक हैं और यह बाहर की तरफ निकलते हैं। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि चौड़ी बॉडी क्लैडिंग से इसे ज्यादा दमदार लुक मिलता है। 

    पीछे की डिजाइन 

    इसमें पीछे की तरफ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ चौड़ा एलईडी लाइट बार दिया गया है। रियर साइड पर इसमें बोल्ड 'एक्सईवी 9ई' बैजिंग और ग्लॉस ब्लैक रियर बंपर दिया गया है।

    इंटीरियर 

    एक्सईवी 9ई के पैक थ्री वेरिएंट में केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर ट्रिपल 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है। टॉप मॉडल के मुकाबले इसमें डैशबोर्ड पर हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। 

    इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, लैदर रैप्ड गियरनॉब और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस वेरिएंट की दोनों फ्रंट सीटें वेन्टीलेटेड हैं और यह आपको गर्मियों के दिनों में ठंडा रखती है। 

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    रियर सीटों पर इसमें कंफर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है। आप अपनी रियर सीट को एक कंफर्टेबल एंगल तक रिक्लाइन कर सकते हैं। इसमें सनशेड की सुविधा भी दी गई है जो सूर्य की किरणों से बचाव करती है। इसमें रियर एसी वेंट्स और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।  

    फीचर

    एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एनिमेशन के साथ एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ, मेमोरी सेटिंग के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    इस वेरिएंट में ऑटो पार्किंग फीचर भी दिया गया है। आप अपने स्मार्टफोन पर कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ऐप या फिर की फॉब का इस्तेमाल करके व्हीकल को पार्क कर सकते हैं। इसमें कैमरा भी दिया गया है जो ड्राइवर और को-ड्राइवर के मूवमेंट को मॉनिटर करता है।  

    सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं। 

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6 पैक टू फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

    जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में एआर बेस्ड हेडअप डिस्प्ले और कई सारे एडीएएस फीचर मिलते हैं।  

    पावरट्रेन ऑप्शन 

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :- 

    पैरामीटर 

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट  

    मोटर 

    1

    पावर 

    231 पीएस  

    टॉर्क 

    380 एनएम 

    बैटरी पैक 

    59 केडब्ल्यूएच 

    सर्टिफाइड रेंज  

    542 किलोमीटर 

    140 किलोवाट चार्जर के जरिए 20 से 80 प्रतिशत  

    20 मिनट 

    वहीं, एक्सईवी 9ई के टॉप पैक थ्री वेरिएंट में बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 286 पीएस ई-मोटर दी गई है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 656 किलोमीटर है। 

    प्राइस व कंपेरिजन  

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट की कीमत 27.9 लाख रुपये है। एक्सईवी 9ई एसयूवी की कीमत 21.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से है। यह गाड़ी हुंडई आयोनिक 5 और बीवाईडी सीलायन 7 के मुकाबले में ज्यादा सस्ता ऑप्शन है। 

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience