महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
संशोधित: मार्च 31, 2025 11:55 am | स्तुति
- 127 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट का एक्सटीरियर व इंटीरियर काफी प्रीमियम है और इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पावर्ड टेलगेट जैसे लग्ज़री फीचर दिए गए हैं
यदि आप महिंद्रा बीई6 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हो सकता है आप इसे लेकर कंफ्यूज हो कि इसका कौनसा वेरिएंट चुना जाए। यह गाड़ी पांच वेरिएंट : पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है। हाल ही में हमनें आपको इसके लोअर और मिड-वेरिएंट की जानकारी दी थी, अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है तो चलिए तस्वीरों के जरिए डालते हैं इस पर एक नजर :-
आगे की डिजाइन
पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट की एक्सटीरियर डिजाइन काफी हद तक पैक टू वेरिएंट जैसी ही है। आगे की तरफ इसमें सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं। पैक टू वेरिएंट की तरह इसमें ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलाइट, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर और सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट दी गई है।
साइड
बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में 19-इंच अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिक फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसमें लोअर वेरिएंट की तरह ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर और चौड़ी बॉडी क्लैडिंग दी गई है।
पीछे की डिजाइन
बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट के स्टाइलिश टच में से एक टेललाइट पर दिया गया लाइटिंग सीक्वेंस है। इसमें इल्युमिनेशन के साथ महिंद्रा का 'इंफिनिटी' लोगो दिया गया है और इसमें टेलगेट पर 'बीई 6' मॉनिकर भी मिलता है। इसमें चौड़ी सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6 पैक टू फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
इंटीरियर
पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में केबिन के अंदर लैदर रैप्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर दिया गया है। पैक टू वेरिएंट के मुकाबले इसके केबिन में सॉफ्ट टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है और इसमें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट को स्टोरेज के साथ दिया गया है।
इसमें लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील्स, सेंटर कंसोल और रूफ लैंप स्विच पर टच एनेबल्ड कंट्रोल्स दिए गए हैं।
बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में रियर पैसेंजर के लिए 2-स्टेप रिक्लाइनिंग बैकरेस्ट, 60:40 फोल्डिंग रियर सीट और एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट (केवल आउटर सीट पैसेंजर के लिए) दिया गया है। इसमें फोल्ड आउट सेंटर आर्मरेस्ट, तीन वयस्क पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर पार्सल ट्रे दिया गया है।
फीचर व सेफ्टी
महिंद्रा बीई6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में लंबर सपोर्ट के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है। इसमें ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है। इस वेरिएंट में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें ऑटो-टिल्ट ओआरवीएम्स, बेसिक लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), ड्राइवर और को-ड्राइवर अटेंशन अलर्ट और सात एयरबैग्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक टू वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
बैटरी पैक व रेंज
बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में स्मॉल 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 231 पीएस और 380 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पी1 + पी2) 557 किलोमीटर है। इसमें थ्री लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग और मल्टी-ड्राइव मोड दिए गए हैं।
यदि आप बीई 6 का टॉप वेरिएंट चुनते हैं तो आपको बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर (286 पीएस) मिल सकेगी। इसकी सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पी1 + पी2) 683 किलोमीटर है।
इन दोनों बैटरी पैक के साथ 7.2 केडब्ल्यूएच एसी और 11.2 एसी फास्ट चार्जर ऑप्शन दिए गए हैं जिसके जरिए इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 11.7 घंटे लगते हैं। इसमें 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 140 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर ऑप्शन भी मिलता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक 170 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसके जरिए इसकी बैटरी 20 से 80 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट की कीमत 24.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।