महिंद्रा बीई 6 पैक टू फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: मार्च 28, 2025 10:55 am । सोनू । महिंद्रा बीई 6
- 162 Views
- Write a कमेंट
मिड वेरिएंट पैक टू में अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स लोअर वेरिएंट वाले दिए गए हैं, लेकिन इसमें ड्यूल-जोन एसी और कुछ बेसिक एडीएएस जैसे अतिक्तिर फीचर दिए गए हैं
हमनें हाल ही में बताया था कि महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी अब शुरू हो गई है। आप शायद ये पहले से ही जानते हैं कि यह ईवी पांच वेरिएंट: पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है। हम इसके बेस मॉडल पैक वन और इससे ऊपर वाले पैक वन अबव की फोटो गैलरी पहले ही साझा कर चुके हैं। अब यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे इसके मिड वेरिएंट पैक टू में क्या कुछ खास मिलता है:
आगे का डिजाइन
महिंद्रा ने बीई 6 इलेक्ट्रिक कार में बेस वेरिएंट पैक वन से एलईडी डीआरएल के साथ ड्यूल-पोड ऑटो एलईडी हेडलाइट दी है। लोअर वेरिएंट से ऊपर वाले पैक टू में सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर और वेलकम व गुडबाय एनिमेशन दिए गए हैं। इसमें कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स और सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड प्रोफाइल
साइड से देखने पर आप नोटिस करेंगे की एसयूवी में कूपे जैसी रूफलाइन दी गई है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देती है। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दिए गए हैं, पैक टू में पैक वन अबव वेरिएंट की तरह स्टाइलिश कवर के साथ 19-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। अन्य डिजाइन हाइलाइट में ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर और चारों तरफ मोटी ब्लैक बॉडी क्लेडिंग शामिल है।
पीछे का डिजाइन
इसमें पीछे की तरफ लोअर वेरिएंट्स की तरह एलईडी टेल लाइट दी गई है, लेकिन पैक टू वेरिएंट में आपको उभरी हुई सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट भी मिलेगी। इसमें टेलगेट पर ‘बीई 6’ ब्रांडिंग और एक स्पोर्टी स्पॉइलर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1 फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार का बेस मॉडल वास्तव में कैसा आता है नजर
केबिन
बीई6 के केबिन का प्रमुख हाइलाइट जेट कॉकपिट-इंस्पायर्ड सेटअप है, जिसमें आगे के पैसेंजर को सेपरेट करने के लिए पार्टिशन और एक प्रोपेलर जैसा गियर शिफ्टर दिया गया है। इसका केबिन बहुत ही सिंपल है और इसके हाइलाइट में एक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ बीच में इल्लुमिनेटेड ‘बीई’ लोगो और दो डिस्प्ले डिस्प्ले शामिल है।
महिंद्रा ने इसमें फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी है और इसके परफॉर्मेंस-फोकस अवतार को पूरा करने के लिए पारंपरिक डोर हैंडल की बजाय स्ट्रिप्स दी गई है। इस वेरिएंट से डैशबोर्ड और डोर पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल मिलता है। महिंद्रा ने बीई 6 में स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट स्टैंडर्ड दिया है।
इसमें पीछे वाले पैसेंजर के लिए 2-स्टेप रिक्लाइनिंग बैकरेस्ट, 60.40 फोल्डिंग रियर सीट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट (हालांकि केवल दोनों साइड के पैसेंजर के लिए) दिया गया है। इसमें फोल्डआउट सेंटर आर्मरेस्ट और तीन वयस्क पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी दिया गया है। इस वेरिएंट से बीई 6 में एक रियर पार्सल ट्रे भी मिलती है।
फीचर और सेफ्टी
बीई 6 पैक टू वेरिएंट में काफी सारे फीचर दिए गए हैं जिनमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन एसी, और 6 तरह से हाइट एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट शामिल है। इसमें 16-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, और एनएफसी कार की भी दी गई है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (बेस वेरिएंट से), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें बेसिक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा फिर बढ़ी, अब 30 जून तक करा सकेंगे इंस्टॉल
एक बैटरी पैक ऑप्शन
महिन्द्रा ने बीई 6 पैक टू वेरिएंट में एक छोटे 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 231 पीएस/380 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 557 किलोमीटर (एमआईडी) है। इसमें तीन लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग और मल्टी-ड्राइव मोड दिए गए हैं।
टॉप मॉडल में बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ज्यादा पावरफुल 286 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 683 किलोमीटर है।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार के साथ 7.2 केडब्ल्यूएच एसी और 11.2 एसी फास्ट चार्जर का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 11.7 घंटे तक लगते हैं। इसका 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 140 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर और बड़ा बैटरी पैक 170 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट लगते हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 पैक टू की कीमत 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस