• English
    • Login / Register

    2025 किआ ईवी6 फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू

    प्रकाशित: मार्च 31, 2025 03:33 pm । भानु

    • 142 Views
    • Write a कमेंट

    Kia EV6 Front Three Quarters

    यदि आपने किआ ईवी6 के 2025 मॉडल को देख लिया है तो आपके लिए अच्छी खबर ये है कि अब ये डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। ईवी6 के अपडेटेड मॉडल की डिलीवरी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। मिड लाइफ अपडेट के तहत इसके डिजाइन में बदलाव हुए हैं और इसमें कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं और साथ ही में इसके पावरट्रेन में भी बदलाव हुआ है।

    2025 किआ ईवी6: कौनसे बड़े बदलाव हुए हैं इसमें?

    Kia EV6 Side Profile

    किआ ने नई ईवी6 में जे अहम बदलाव किया है वो ये है कि अब इसमें 77.4 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के बजाए 84 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दे दिया गया है। अब ये कार केवल ऑल व्हील ड्राइवट्रेन में ही उपलब्ध रहेगी जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    बैटरी पैक

    84 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    2

    पावर

    325 पीएस

    टॉर्क

    605 एनएम

    फुल चार्ज में रेंज

    663 किलोमीटर

    ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    2025 किआ ईवी6 फेसलिफ्ट: एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट्स

    Kia EV6 Front

    किआ ईवी6 फेसलिफ्ट में नए ट्रायएंगुलर एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जहां डेटाइम ​रनिंग लैंप्स को एक्सटेंड करते हुए एकदूसरे को कनेक्ट कर दिया गया है। इसके अलावा इसमें अब नए डिजाइन के 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके बंपर को भी अपडेट किया गया है।

    इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार में 5 कलर: ऑरोरा ब्लैक,वोल्फ ग्रे,स्नो व्हाइट पर्ल,रनवे रेड और याट ब्लू मैट के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

    2025 किआ ईवी6 फेसलिफ्ट: इंटीरियर में क्या कुछ हुए बदलाव?

    Kia EV6 Facelift Interior

    इस कार में नया 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें अब कर्व फॉर्म में ड्युअल 12.3 इंच स्क्रीन्स भी दे दी गई है। इसके डैशबोर्ड का लेआउट पुराने मॉडल जैसा ही है जो मॉर्डन होने के साथ साथ अपमार्केट भी लगता है। यहां तक कि इसमें पहले की तरह ब्लैक और व्हाइट सीटें दी गई है।

    2025 किआ ईवी6 फेसलिफ्ट: कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें

    मिडलाइफ अपडेट के तहत नई ईवी6 में हीटेड स्टीयरिंग व्हील और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे दो नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बाकी के फीचर्स प्री फेसलिफ्ट मॉडल जैसे ही हैं जिनमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल चाबी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक पावर्ड टेलगेट शामिल है।

    सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट, रियर व साइड पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फ्रंटल कोलिशन अवॉइडेंस सिस्टम और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन भी मिलते हैं।

    2025 किआ ईवी6 फेसलिफ्ट: कीमत और कंपेरिजन

    Kia EV6 Facelift Rear

    नई किआ ईवी6 की कीमत 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइस के बराबर है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, और वोल्वो सी40 रिचार्ज से है।

    was this article helpful ?

    किया ईवी6 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया ईवी6

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience