Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब जीरो डाउन पेमेंट पर घर लाएं हुंडई कार, कंपनी ने निकाली ये पांच नई फाइनेंस स्कीम

प्रकाशित: मई 13, 2020 07:49 pm । सोनू
  • हर स्कीम अलग-अलग लोन पेमेंट ऑप्शन पर लागू होगी।
  • हुंडई के सभी मॉडल्स पर 3-मंथ लो ईएमआई, स्टेप-अप और बलून स्कीम मिलेगी।
  • लॉन्ग डुरेशन और लो डाउन पेमेंट स्कीम केवल चुनिंदा मॉडल के लिए है।
  • हुंडई मोटर्स ने अपने प्लांट और कई डीलरशिप पर फिर से कामकाज शुरू कर दिया है।

कोरोना वायरस से कंज्यूमर बिहेयर के साथ-साथ अधिकांश देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। ऐसे में हुंडई मोटर्स इंडिया अपने ग्राहकों के लिए पांच नई कार फाइनेंस स्कीम लेकर आई है, जिससे ग्राहकों को इस महामारी के दौर में कार खरीदते वक्त काफी सहूलियत मिल सकेगी।

हुंडई मोटर्स की सभी स्कीम के बारे में विस्तार से यहां जानेंगेः-

  • 3-मंथ लो ईएमआई डील: यह फाइनेंस स्कीम सभी हुंडई मॉडल्स पर मान्य है। इसके तहत ग्राहक शुरूआती तीन महीने के लिए लो ईएमआई का ऑप्शन चुन सकता है, जबकि बाकी का बैलेंस 3, 4 या 5 पांच साल की लोन अवधि में एडजस्ट किया जाएगा।
  • स्टेप-अप ऑफर: इस फाइनेंस स्कीम के तहत आप 7 साल की लोन अवधि में पहले साल प्रति लाख पर 1234 रुपये की ईएमआई दे सकेंगे। इसके बाद अगले साल से ईएमआई 11 प्रतिशत बढ़ जाएगी जिसे लोन खत्म होने तक चुकाना होगा। यह ऑफर भी हुंडई की सभी कारों पर मान्य है।
  • बलून ऑप्शन: इस स्कीम के तहत ग्राहक रेगुलर ईएमआई से करीब 14 प्रतिशत कम राशि का भुगतान कर सकते हैं, जो पहले एक महीने से 59 महीने तक लागू होगी। आखिरी ईएमआई में आपको लोन अमाउंट का 25 प्रतिशत चुकाना होगा। यह स्कीम भी हुंडई की सभी कारों की खरीददारी के लिए है।
  • लॉन्ग डुरेशन ऑफर: इस स्कीम में 8 साल के लिए लोन मिलता है। यह स्कीम उन ग्राहकों के लिए सही है जो हर महीने छोटी किस्त देना चाहते हैं। हालांकि यह स्कीम हुंडई के चुनिंदा मॉडल पर ही मिलेगी।
  • लॉ डाउन पेमेंट ऑप्शन: इस स्कीम के तहत आपको कार की ऑन रोड प्राइस का 100 फाइनेंस किया जाएगा, यानी आपको जीरो डाउन पेमेंट पर लोन मिल जाएगा। यह फाइनेंस स्कीम भी चुनिंदा मॉडल पर ही लागू है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताई गई फाइनेंस स्कीम अलग-अलग बैंक दे रही है।

इस महामारी के दौर में हुंडई ने अपने ग्राहकों के लिए ईएमआई एस्योरेंश प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसके तहत आपकी नौकरी जाने पर 3 महीने की ईएमआई कंपनी चुकाएगी। इन सब के अलावा कंपनी इस महीने अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की भी पेश कर रही है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच हुंडई मोटर्स ने क्रेटा समेत अपने दूसरे मॉडल्स का प्रोडक्शन किया शुरू

Share via

Write your कमेंट

H
harnarayansingh
Oct 14, 2020, 9:06:31 PM

Daun pemet kitne me mil jayegi

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत