इस महीने खरीदें हुंडई की कार और कीजिए एक लाख रुपये तक की बचत
प्रकाशित: मई 08, 2020 07:16 pm । सोनू
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
कोरोना वायरस के चलते कार कपनियों की सेल्स काफी प्रभावित है, ऐसे में अब हुंडई मोटर्स ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की पेश की है। यह डिस्काउंट ऑफर हुंडई की छह कारों पर दिया जा रहा है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
मॉडल |
ऑफर |
एरा वेरिएंट पर 30,000 रुपये और बाकी वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक के फायदे |
|
ग्रैंड आई10 |
45,000 रुपये तक के फायदे |
25,000 रुपये तक के फायदे |
|
35,000 रुपये तक के फायदे |
|
एलांट्रा |
1,00,000 रुपये तक के फायदे |
ट्यूसॉन |
25,000 रुपये तक के फायदे |
कोरोना वायरस के कारण इन दिनों कंज्यूमर बिहेवियर चेंज हो गया है, जिसके चलते अब लोग ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन खरीददारी को तव्वजों देने लगे हैं। ऐसे में हुंडई मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन कार बुकिंग और होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी है।
इन सब के अलावा कंपनी ने ईएमआई एश्योरेंस प्रोग्राम भी लॉन्च किया है, जो नौकरी जाने पर तीन महीने की ईएमआई को कवर करता है। यह एक तरह की इंश्योरेंस स्कीम है, जिसके लिए आपको अलग से कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी है। इस बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से बचाव में हुंडई मोटर्स कुछ इस तरह कर रही है मदद