हुंडई इंडिया के पास 1.5 लाख कारों की चल रही है पेंडेसी
प्रकाशित: सितंबर 15, 2022 09:29 am । सोनू । हुंडई कोना
- 472 Views
- Write a कमेंट
हमने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि मारुति सुजुकी के पास करीब 4 लाख कारों की पेंडेसी चल रही है। अब जानकारी मिली है कि कुछ ऐसी ही स्थिति हुंडई इंडिया के साथ भी है। वर्तमान में हुंडई इंडिया के पास 1.5 लाख कारों की पेंडेसी चल रही है।
कारों की डिलीवरी में क्यों हो रही है देरी?
कोरोना के बाद से मेटेरियल का शॉर्टेज चल रहा है जिससे ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित हो गई है। वहीं दूसरी ओर नई कारों की लॉन्चिंग लगातार हो रही है जिससे कंपनियां पुरानी डिमांड को समय पर पूरा नहीं कर पा रही है। हुंडई के नए लॉन्च हुए मॉडल में वेन्यू एन लाइन, चौथी जनरेशन ट्यूसॉन और फेसलिफ्ट वेन्यू शामिल है।
डिलीवरी के लिए करना पड़ रहा है लंबा इंतजार
हुंडई इंडिया की करीब-करीब सभी कारों को अच्छी डिमांड मिल रही है। हुंडई के पॉपुलर मॉडल क्रेटा, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन और ट्यूसॉन हैं जिन पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। क्रेटा कार की डिलीवरी के लिए दिल्ली में सबसे ज्यादा नौ महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली और कोलकाता में ट्यूसॉन एसयूवी लेने वालों को इसकी डिलीवरी के लिए करीब पांच महीने तक का वेट करना पड़ रहा है। अगर आप वेन्यू, आई20 और आई20 एन लाइन लेते हैं तो फिर आपको इनकी डिलीवरी के लिए करीब पांच महीने तक इंतजार करना पड़ेगा।
हुंडई इंडिया का फ्यूचर प्लान
हुंडई भारत में आने वाले कुछ महीनो में कई नए मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिनमें ऑल इलेक्ट्रिक आयनिक 5, फेसलिफ्ट कोना इलेक्ट्रिक, फेसलिफ्ट क्रेटा और चौथी जनरेशन वरना शामिल होगी।
यह भी पढ़ें : हुंडई वेन्यू एन लाइन में नहीं मिलेगी आईएमटी और मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस
0 out ऑफ 0 found this helpful