• English
  • Login / Register

हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज (ऑप्शनल) Vs मारुति बलेनो जेटा मैनुअल और अल्फा ऑटोमैटिकः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 12, 2024 05:17 pm । भानुहुंडई आई20

  • 483 Views
  • Write a कमेंट

प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 की वेरिएंट लिस्ट में हाल ही में एक नया मिड वेरिएंट स्पोर्ट्ज ऑप्शनल शामिल हुआ है जिसे स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। ये एस्टा वेरिएंट से ज्यादा अफोर्डेबल है और आई20 स्पोर्ट्ज से थोड़ा महंगा है। इस वेरिएंट की कीमत मारुति बलेनो जेटा और अल्फा के मैनुअल और ऑटोमैटिक के बराबर है। 

 

हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज (ऑप्शनल)

मारुति बलेनो

कीमत में अंतर

मैनुअल

8.73 लाख रुपये

8.38 लाख रुपये (जेटा)

(-)  35,000

ऑटोमैटिक

9.78 लाख रुपये

9.88 लाख रुपये (अल्फा)

(+)  10,000

*कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार

दोनो कारों के स्पेसिफिकेशन में कितना है अंतर इसपर डालिए एक नजरः

Hyundai i20 Sportz (O) Side

 

हुंडई आई20 

मारुति बलेनो

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3990 मिलीमीटर

चौड़ाई

1775 मिलीमीटर

1745 मिलीमीटर

ऊंचाई

1505 मिलीमीटर

1500 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2580 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

साइज के हर मोर्चे पर हुंडई आई20 अपने मुकाबले में मौजूद मारुति बलेनो से आगे है और ये 30 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है और इसका व्हीलबेस भी इससे 20 मिलीमीटर ज्यादा है। 

पावरट्रेंस

 

हुंडई आई20 

मारुति बलेनो

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

83 पीएस (मैनुअल) / 88 पीएस (सीवीटी)

90 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

113 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल / सीवीटी

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड एएमटी

हुंडई आई20 के मुकाबले मारुति बलेनो ज्यादा पावरफुल है। दोनों कारों में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि आई20 में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है वहीं बलेनो में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। बलेनो एएमटी के मुकाबले हुंडई आई20 सीवीटी का ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी स्मूद है मगर ये महंगी भी है। 

फीचर हाइलाइट्स

हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज (ऑप्शनल) Vs मारुति बलेनो जेटा मैनुअल

हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज (ऑप्शनल) मैनुअल

मारुति बलेनो जेटा मैनुअल

कीमत में अंतर

8.73 लाख रुपये

8.38 लाख रुपये

(-)  35,000

फीचर्स

हुंडई आई20 स्पोर्टज़ (ऑप्शनल)

मारुति बलेनो ज़ेटा मैनुअल

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललैंप्स

  • 16 इंच के स्टाइलिश स्टील व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललैंप्स

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे केबिन

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट फीचर्स

  • वायरलेस चार्जिंग

  • ऑटोमैटिक ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • रियर डीफॉगर

  • क्रूज कंट्रोल

  • ड्राइवर के लिए ऑटो-डाउन फ़ंक्शन के साथ ऑल 4 पावर विंडो

  • ऑटोमैटिक ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • की-लेस एंट्री

  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • ड्राइवर के लिए ऑटो अप/डाउन फ़ंक्शन वाली ऑल 4 पावर विंडो

इंफोटेनमेंट


  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • सेमी-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम


  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी


  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स एंकरेज


  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स एंकरेज

  • जहां आई20 स्पोर्ट्ज ऑप्शनल और बलेनो जेटा मैनुअल की फीचर लिस्ट काफी लंबी है तो वहीं आई20 में आपको बलेनो के मुकाबले वायरलेस चार्जिंग,कूल्ड ग्लवबॉक्स और क्रूज कंट्रोल जैसे एडिशनल फीचर्स मिल जाएंगे। 
  • हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक में सनरूफ का फीचर भी दिया गया है जो कि मारुति बलेनो के किसी वेरिएंट में नहीं दिया गया है। 
  • हालांकि हुंडई आई20 के इस मिड वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट्स,अलॉय व्हील्स,पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ साथ रियर वायपर और वॉशर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कि आपको बलेनो में मिल जाएंगे। 
  • सेफ्टी के लिए दोनों हैचबैक कारों में 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सेंसर से लैस रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि बलेनो में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं दिया गया है। 
  • बलेनो जेटा के मुकाबले आई20 स्पोर्ट्ज ऑप्शनल में दिए गए फीचर एडवांटेज इसकी ज्यादा कीमत को पूरी तरह वाजिब ठहराता है। 

हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज Vs मारुति बलेनो अल्फा ऑटोमैटिक 


Maruti Baleno Cabin
 

हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज (ऑप्शनल) सीवीटी

मारुति बलेनो अल्फा एएमटी

कीमत में अंतर

9.78 लाख रुपये

9.88 लाख रुपये

(+)  10,000

फीचर्स

हुंडई आई20 स्पोर्टज़ (ऑप्शनल)

मारुति बलेनो अल्फा ऑटोमैटिक

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललैंप्स

  • स्टाइल वाले व्हील कैप के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लैंप

  • एलईडी टेललैंप्स

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर


  • डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे केबिन

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील


  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • लेदरेट स्टीयरिंग व्हील

  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट फीचर्स


  • वायरलेस चार्जिंग

  • ऑटोमैटिक ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • रियर डीफॉगर

  • क्रूज कंट्रोल

  • ड्राइवर के लिए ऑटो-डाउन फ़ंक्शन के साथ ऑल 4 पावर विंडो

  • ड्राइव मोड (नॉर्मल और स्पोर्ट)


  • ऑटोमैटिक ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • ऑटो फोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • हेड अप डिस्प्ले

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • ड्राइवर के लिए ऑटो अप/डाउन फ़ंक्शन वाली ऑल 4 पावर विंडो

इंफोटेनमेंट


  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • सेमी-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम


  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • आर्कमीज 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी


  • 6 एयरबैग

  • हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स एंकरेज


  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • 360-डिग्री कैमरा

  • हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स एंकरेज

 

  • आई20 के मिड वेरिएंट स्पोर्ट्स ऑप्शनल ऑटोमैटिक के मुकाबले यदि आप 10,000 रुपये ज्यादा खर्च कर बलेनो का टॉप अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट लेते हैं तो आपको हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा, एक बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एलईडी फॉग लैंप के साथ ऑल-एलईडी हेडलाइट्स और अलॉय व्हील जैसे एडिशनल फीचर्स मिल जाएंगे।
  • फीचर्स की बात करें तो आई20 स्पोर्ट्ज ऑप्शनल सीवीटी के मुकाबले बलेनो अल्फा एएमटी की कीमत ज्यादा वाजिब नजर आती है। 
  • हालांकि आई20 में सनरूफ,वायरलेस चार्जिंग और कूल्ड ग्लवबॉक्स फीचर का एडवांटेज भी मिलता है जो कि बलेनो के इस टॉप वेरिएंट में नहीं दिया गया है। इसके अलावा मारुति के 5 स्पीड एएमटी के मुकाबले आपको आई20 में स्मूद सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का फायदा भी मिलता है। 

कीमत में अंतर

हुंडई आई20

मारुति बलेनो

7.04 लाख रुपये लाख रुपये से लेकर 11.21 लाख रुपये

6.66 लाख रुपये लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये

*कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार

मारुति बलेनो के मुकाबले हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत ज्यादा है। आप इन दोनों हैचबैक में से किसे चुनेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
sagarwal
Feb 16, 2024, 9:42:18 PM

I find it impressive how Hyundai has expanded its i20 lineup with the introduction of the Sportz (O) variant, filling the gap between the Sportz and Asta trims. The inclusion of advanced features in t

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    L
    leslie joshua
    Feb 13, 2024, 11:36:41 AM

    I20 is definitely the better car in terms of styling, comfort, premium interiors and greater stability control on the highways. The CVT automatic version is way ahead of Baleno AMT.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience