• English
  • Login / Register

अब केवल पेट्रोल एमटी और सीएनजी ऑप्शन में मिलेगी हुंडई ग्रैंड आई10, बाकी वेरिएंट हुए बंद

संशोधित: नवंबर 13, 2019 02:23 pm | भानु | हुंडई ग्रैंड आई10

  • 878 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स ग्रैंड आई10 निओस के रूप में ग्रैंड आई10 के न्यू जनरेशन मॉडल को बाज़ार में उतार चुकी है। हालांकि, कंपनी ने ग्रैंड आई10 के सेकंड जनरेशन मॉडल को बंद नहीं किया है जो कि अब भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। जैसा की हमने आपको पहले बताया था कि यह हैचबैक अब केवल पेट्रोल इंजन एवं मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीएनजी वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी।

ऐसे में हुंडई ग्रैंड आई10 का पुराना मॉडल अब केवल निम्न वेरिएंट में ही उपलब्ध है:

हुंडई ग्रैंड आई10

कीमत (एक्सशोरूम दिल्ली)

मैग्ना पेट्रोल एमटी

5.79 लाख रुपये / 5.83 लाख रुपये (मेटैलिक)

स्पोर्ट्ज़ पेट्रोल एमटी

6.14 लाख रुपये

मैग्ना सीएनजी

6.46 लाख रुपये / 6.50 लाख रुपये (मेटैलिक)


कंपनी ने कार के एंट्री लेवल वेरिएंट एरा और टॉप वेरिएंट अस्टा को बंद कर दिया है। साथ ही,अब इसके वेरिएंट लाइनअप में मौजूद मैग्ना सीएनजी और स्पोर्ट्ज़ की कीमतें क्रमश: 7000 एवं 14000 रुपये तक बढ़ गई हैं। यह दोनों वेरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन एवं 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। यह इंजन 83पीएस की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ग्रैंड आई10 में 1.2 लीटर बीएस4 डीज़ल इंजन में उपलब्ध नहीं है। हालांकि इस इंजन का विकल्प ग्रैंड आई10 निओस में दिया गया है जो कि बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेडेड नहीं है। 

अस्टा वेरिएंट के बंद होने के बाद अब इस गाड़ी में ऑटो एसी, रियर वॉशर-वाइपर,अलॉय व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कंफर्ट फीचर नहीं मिलेंगे। साथ ही कार में ग्राहकों को मरीन ब्लू और फ्लेम ऑरेन्ज कलर का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा। 

हालांकि इसके मौजूदा वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट में कुछ अच्छे फीचर्स मौजूद हैं। जहां मैग्ना में की लैस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑडियो सिस्टम, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर पावर आउटलेट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मौजूद हैं। तो वहीं इससे महंगे वेरिएंट स्पोर्ट्ज़ में एलईडी डीआरएल, रियर पार्किंग कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग दिए गए हैं। ग्रैंड आई10 में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स की कमी अब भी खलती है। 

Space Comparison: Hyundai Grand i10 Nios vs Grand i10

ग्रैंड आई10 का पुराने मॉडल और नई निओस हैचबैक की कीमत लगभग बराबर है। वर्तमान में ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5 लाख रुपये से लेकर 7.99 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। निओस के बीएस6 पेट्रोल मैनुअल मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है:

ग्रैंड आई10 निओस

ग्रैंड आई10

मैग्ना पेट्रोल एमटी- 5.85 लाख रुपये

मैग्ना पेट्रोल एमटी- 5.79 लाख रुपये/ 5.83 लाख रुपये (मैटेलिक)

स्पोर्ट्ज़ पेट्रोल एमटी- 6.38 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज़ पेट्रोल एमटी- 6.14 लाख रुपये

बाज़ार में हुंडई ग्रैंड आई10 के साथ ग्रैंड आई10 निओस का मुकाबला मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से है। 

यह भी पढ़ें:2019 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: इस नई हैचबैक में मिलेगा पहले से कुछ ज्यादा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience