टेस्टिंग के दौरान दिखी नई हुंडई एक्सेंट, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 13, 2019 05:49 pm । सोनू । हुंडई एक्सेंट
- 835 Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स इन दिनों नई जनरेशन की एक्सेंट सेडान पर काम कर रही है। हाल ही में इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई हुंडई एक्सेंट को 2019 के आखिर तक या फिर ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश किया जा सकता है।
मौजूदा हुंडई एक्सेंट को दूसरी जनरेशन की ग्रैंड आई10 पर तैयार किया गया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई एक्सेंट को आगामी ग्रैंड आई10 निओस पर तैयार किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसे नए नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। कुछ ऐसा ही कंपनी ग्रैंड आई10 निओस के साथ भी कर रही है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसका लेआउट हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसा है। इस में नए हेडलैंप, बूमरेंग शेप की डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और अपडेट कास्केडिंग ग्रिल जैसे फीचर दिए गए हैं।
पीछे वाले हिस्से में रैपराउंड टेललाइटें, एलईडी स्ट्रिप लाइट के साथ दी गई है। नंबर प्लेट को पीछे वाले बंपर पर पोजिशन किया गया है, जबकि मौजूदा एक्सेंट में नंबर प्लेट को बूट लिड पर फिट किया गया है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई एक्सेंट का इंटीरियर ग्रैंड आई10 निओस जैसा होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस में ग्रैंड आई10 की तरह नया डैशबोर्ड, फ्रीस्टेंडिंग टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया स्टीयरिंग व्हील देगी।
नई एक्सेंट में बीएस6 मानकों वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा। यही इंजन ग्रैंड आई10 निओस में भी मिलेगा। इंजन के साथ नए एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प आएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी नई एक्सेंट के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वेरिएंट का विकल्प भी देगी।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज़, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से होगा।
यह भी पढें : लॉन्च से पहले हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के प्रोडक्शन मॉडल से उठा पर्दा