• English
  • Login / Register

इस फरवरी खरीदें हुंडई कार और पाएं  ₹ 2.5 लाख तक का डिस्काउंट  

संशोधित: फरवरी 17, 2020 04:44 pm | nikhil | हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020

  • 6.1K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई सैंट्रो

Hyundai Santro

ऑफर्स

बीएस4 सैंट्रो

बीएस6 सैंट्रो

कंस्यूमर ऑफर

₹30,000

₹15,000

एक्सचेंज बोनस

₹20,000

₹15,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹5,000

₹5,000

कुल लाभ

₹55,000

₹35,000 

  • हुंडई सैंट्रो पर 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस (आरएसए) भी दिया जा रहा है। 

  • यह सभी ऑफर्स केवल सैंट्रो के पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही मान्य है। 

हुंडई ग्रैंड आई10

Hyundai Grand i10

ऑफर्स

बीएस4 ग्रैंड आई10

बीएस6 ग्रैंड आई10

कंस्यूमर ऑफर

₹40,000

₹15,000

एक्सचेंज बोनस

₹30,000

₹15,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹5,000

₹5,000

कुल लाभ

₹75,000 

₹35,000 

  • सैंट्रो की तरह, ग्रैंड आई10 पर भी कंपनी 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दिया जा रहा है। 

  • हुंडई यह लाभ ग्रैंड आई10 के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर दे रही है। 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

Hyundai Grand i10 Nios

ऑफर्स

बीएस4 ग्रैंड आई10 निओस

बीएस6 ग्रैंड आई10 निओस

कंस्यूमर ऑफर

₹40,000

₹10,000

एक्सचेंज बोनस

₹10,000

₹10,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹5,000

₹5,000

कुल लाभ

₹55,000

₹25,000

  • बीएस6 ऑफर्स ग्रैंड आई10 निओस के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर उपलब्ध है। वहीं, बीएस4 ऑफर्स केवल इसके डीजल वेरिएंट्स पर ही मान्य है।

  • अन्य हुंडई कारों की तरह इस पर भी 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दिया जा रहा है। 

हुंडई एलीट आई20

Hyundai Elite i20

वेरिएंट्स

कंस्यूमर ऑफर

एक्सचेंज बोनस

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

कुल लाभ

एलीट आई20 एरा और मेग्ना+ (बीएस4 वर्ज़न)

₹20,000

₹20,000

₹5,000

₹45,000 तक

एलीट आई20 स्पोर्टज़+ और उसके ऊपर के वेरिएंट्स पर (बीएस4 वर्ज़न)

₹40,000

₹20,000

₹5,000

₹65,000 तक

एलीट आई20 (बीएस6 वर्ज़न)

₹15,000

₹15,000

₹5,000

₹35,000 तक

  • बीएस4 वर्ज़न पर जहां इसके विभिन्न वेरिएंट्स के अनुसार इसपर मिलने वाले ऑफर्स अलग-अलग है। वहीं, इसके बीएस6 वर्ज़न के सभी वेरिएंट्स पर एक-समान फायदे उपलब्ध है। 

  • हुंडई इन ऑफर्स का लाभ पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स पर दे रही हैं। 

  • एलीट आई20 पर भी हुंडई 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दे रही है। 

  • हुंडई अगले महीने यानी मार्च में आयोजित होने वाले 2020-जिनेवा मोटर शो में नेक्स्ट-जनरेशन आई20 को शोकेस करने वाली है। 

हुंडई एक्सेंट

Hyundai Xcent

ऑफर्स

बीएस4 एक्सेंट

कंस्यूमर ऑफर

₹90,000

एक्सचेंज बोनस

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹5,000

कुल लाभ

₹95,000 तक

  • एक्सेंट फ़िलहाल केवल कमर्शियल उपयोग के लिए ही उपलब्ध है। 

  • हाल ही में हुंडई ने ऑरा को लॉन्च किया था जो कि एक्सेंट का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न है। एक्सेंट की जगह अब ऑरा प्राइवेट खरीदारों के लिए उपलब्ध है। 

हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta

ऑफर्स

बीएस4 क्रेटा 1.6 वेरिएंट्स

कंस्यूमर ऑफर

₹75,000

एक्सचेंज बोनस

₹30,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹10,000

कुल लाभ

₹1.15 लाख तक

  • हुंडई इस माह केवल क्रेटा 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर ही ऑफर्स दे रही है। इस पर भी 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस उपलब्ध है।

  • कंपनी 17 मार्च को सेकंड जनरेशन क्रेटा को भारत में लॉन्च करेगी। 

फिर टेस्टिंग के दौरान नज़र आई 2020 हुंडई एलीट आई20, मार्च में होगी शोकेस  

हुंडई वरना

Hyundai Verna

ऑफर्स

बीएस4 वरना

कंस्यूमर ऑफर

₹50,000

एक्सचेंज बोनस

₹30,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹10,000

कुल लाभ

₹90,000 तक

  • हुंडई वरना के सभी बीएस4 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर ये ऑफर्स उपलब्ध है। 

  • अन्य कारों की तरह कंपनी इस पर भी 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दे रही है। 

  • हुंडई ने हाल ही में वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें साझा की है। उम्मीद है कि इसे अप्रैल 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

हुंडई वरना फेसलिफ्ट हुई शोकेस, जल्द होगी लॉन्च

हुंडई ट्यूसॉन

Hyundai Tucson

ऑफर्स

बीएस4 ट्यूसॉन

बीएस6 ट्यूसॉन

कंस्यूमर ऑफर

₹1.25 लाख

-

एक्सचेंज बोनस

₹75,000

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹50,000

₹25,000

कुल लाभ

₹2.5 लाख

₹25,000

  • हुंडई की इस फ्लैगशिप एसयूवी पर उपलब्ध ये ऑफर्स इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर मान्य है।

  • ग्राहक ट्यूसॉन की खरीद पर 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस भी पा सकते हैं। 

  • हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2020 में ट्यूसॉन फेसलिफ्ट को शोकेस किया था। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। 

हुंडई एलांट्रा

Hyundai Elantra

ऑफर्स

बीएस4 एलांट्रा

बीएस6 एलांट्रा

कंस्यूमर ऑफर

₹1.25 लाख

₹40,000

एक्सचेंज बोनस

₹75,000

₹40,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

₹50,000

₹20,000

कुल लाभ

₹2.5 लाख तक

₹1 लाख तक

  • बीएस4 एलांट्रा पर बीएस4 ट्यूसॉन के समान ही ऑफर्स उपलब्ध है।

  • अन्य मॉडल की तरह एलांट्रा पर भी 3-साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी उपलब्ध है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience