• English
  • Login / Register

फिर टेस्टिंग के दौरान नज़र आई 2020 हुंडई एलीट आई20, मार्च में होगी शोकेस  

संशोधित: फरवरी 13, 2020 04:14 pm | nikhil | हुंडई आई20 2020-2023

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

हाइलाइट्स:-

  • थर्ड-जनरेशन आई20 की हाल ही में टीज़र इमेज सामने आई थी। 

  • नई आई20 की डिज़ाइन इसके मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग होगी। 

  • इस बार आई20 में सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।

  • यह बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ उपलब्ध होगी।

हुंडई मोटर्स ने हाल ही में थर्ड-जनरेशन एलीट आई20 का ऑफिशियल स्केच साझा किया था। कंपनी इसे मार्च में होने वाले 2020 जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित करेगी। लेकिन शोकेस होने से पहले ही एक बार फिर नई आई20 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।  

टेस्टिंग के दौरान ली गई इन तस्वीरों से पता चलता है कि नई आई20 के इंडियन वर्ज़न में हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं। वहीं, इसके यूरोपियन मॉडल के स्कैच में एलईडी हेडलैम्प्स (मल्टी-रिफ्लेक्टर टाइप) दिए गए थे। इसके अलावा, इसमें शार्क फिन ऐंटेना और एलईडी टेललैम्प्स भी मिलेंगे जिन्हें तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है। साथ ही, उम्मीद है कि इसमें सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे।   

इस प्रीमियम हैचबैक के इंडियन वर्ज़न में हुंडई दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन की पेशकश करेगी। इनमें ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/114एनएम), वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120पीएस/173एनएम) और किया सेल्टोस वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन (डिट्यून स्टेट में) मिलेगा। इन तीनो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।    

थर्ड-जनरेशन एलीट आई20 को अगस्त 2020 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में एलीट आई20 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 5.59 लाख से ₹ 9.41 लाख रुपये है। नई आई20 की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक रहेगी। लॉन्च के बाद नई एलीट आई20 का भी मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो और टाटा अल्ट्रोज से जारी रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience