पहले से ज्यादा किफायती कीमत पर उपलब्ध होगी हुंडई ग्रैंड आई 10
संशोधित: अगस्त 09, 2019 11:36 am | भानु | हुंडई ग्रैंड आई10
- 506 Views
- Write a कमेंट
हुुंडई मोटर्स ने हाल ही में थर्ड जनरेशन ग्रैंड आई10 को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे 'ग्रैंड आई10 निओस' के नाम दिया गया है। साथ, ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि वो न्यू जनरेशन ग्रैंड आई10 के साथ-साथ मौजूदा जनरेशन मॉडल को भी बेचना जारी रखेगी।
हुंडई मोटर्स ने नई जनरेशन ग्रैंड आई 10 को लॉन्च करने के साथ ही सेकंड-जनरेशन ग्रैंड आई10(मौजूदा वर्ज़न) को बरकरार रखने के पीछे इसकी अच्छी खासी लोकप्रियता का हवाला दिया है।
नए जनरेशन मॉडल के बाज़ार में आने के बाद सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई 10 की कीमत 4.98 लाख रुपये से गिरकर 4.7 लाख रुपये पर पहुंच जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी मई में लॉन्च किए गए ग्रैंड आई 10 के सीएनजी मैग्ना वेरिएंट को बेचना भी जारी रखेगी। इसकी कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है।
माना जा रहा है कि थर्ड जनरेशन निओस की लॉन्चिंग के बाद सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 में केवल पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प ही दिया जाएगा। इसके बाद सेकंड जनरेशन मॉडल के साथ पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीज़ल वेरिएंट का विकल्प नहीं मिलेगा।
मौजूदा ग्रैंड आई 10 का डीज़ल वेरिएंट 6.14 लाख रुपये से लेकर 7.63 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.52 लाख रुपये से लेकर 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
हुंडई द्वारा सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई 10 को रियर पार्किंग सेंसर,फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंर और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स से अपडेट करना बाकि रह गया है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ईबीएस के साथ ईबीडी स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं।
कंपनी के मॉडल लाइनअप में 4.15 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध सेंट्रो एंट्री लेवल कार के रुप में उपलब्ध रहेगी। हुंडई मौजूदा जनरेशन ग्रैंड आई 10 को सेंट्रो के उपर और ग्रैंड आई 10 निओस के नीचे पोेजिशन करेगी। निओस की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs ग्रैंड आई10: जानें क्या है नया
0 out ऑफ 0 found this helpful