पहले से ज्यादा किफायती कीमत पर उपलब्ध होगी हुंडई ग्रैंड आई 10

संशोधित: अगस्त 09, 2019 11:36 am | भानु | हुंडई ग्रैंड आई10

  • 506 व्यूज़
  • Write a कमेंट

Hyundai Grand i10 Likely To Get More Affordable Soon

हुुंडई मोटर्स ने हाल ही में थर्ड जनरेशन ग्रैंड आई10 को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे 'ग्रैंड आई10 निओस' के नाम दिया गया है।  साथ, ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि वो न्यू जनरेशन ग्रैंड आई10 के साथ-साथ मौजूदा जनरेशन मॉडल को भी बेचना जारी रखेगी। 

हुंडई मोटर्स ने नई जनरेशन ग्रैंड आई 10 को लॉन्च करने के साथ ही  सेकंड-जनरेशन ग्रैंड आई10(मौजूदा वर्ज़न) को बरकरार रखने के पीछे इसकी अच्छी खासी लोकप्रियता का हवाला दिया है।   

Hyundai Grand i10 Likely To Get More Affordable Soon

नए जनरेशन मॉडल के बाज़ार में आने के बाद सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई 10 की कीमत 4.98 लाख रुपये से गिरकर 4.7 लाख रुपये पर पहुंच जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी मई में लॉन्च किए गए ग्रैंड आई 10 के सीएनजी मैग्ना वेरिएंट को बेचना भी जारी रखेगी। इसकी कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है। 

माना जा रहा है कि थर्ड जनरेशन निओस की लॉन्चिंग के बाद सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 में केवल पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प ही दिया जाएगा। इसके बाद सेकंड जनरेशन मॉडल के साथ पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीज़ल वेरिएंट का विकल्प नहीं मिलेगा। 

Hyundai Grand i10 Likely To Get More Affordable Soon

मौजूदा ग्रैंड आई 10 का डीज़ल वेरिएंट 6.14 लाख रुपये से लेकर 7.63 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.52 लाख रुपये से लेकर 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

हुंडई द्वारा सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई 10 को रियर पार्किंग सेंसर,फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंर और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स से अपडेट करना बाकि रह गया है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ईबीएस के साथ ईबीडी स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं। 

Hyundai Partners With Revv To Offer Cars On Subscription Basis

कंपनी के मॉडल लाइनअप में 4.15 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध सेंट्रो एंट्री लेवल कार के रुप में उपलब्ध रहेगी। हुंडई मौजूदा जनरेशन ग्रैंड आई 10 को सेंट्रो के उपर और ग्रैंड आई 10 निओस के नीचे पोेजिशन करेगी। निओस की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs ग्रैंड आई10: जानें क्या है नया

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience