• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर टॉप एएमटी वेरिएंट Vs हुंडई आई20 स्पोर्टज़ टर्बो-पेट्रोल डीसीटी: दोनों में से किसे लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 28, 2023 11:35 am । स्तुतिहुंडई एक्सटर

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

एक्सटर कार एसयूवी लुक्स और ज्यादा दमदार फीचर्स के साथ आती है, जबकि आई20 इससे ज्यादा बड़ी और पावरफुल कार है

Hyundai Exter Vs i20

हुंडई एक्सटर भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। यह कंपनी की बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे छोटी एसयूवी कार है। यह गाड़ी ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक पर बेस्ड है, लेकिन इसकी स्टाइल एसयूवी कारों जैसी है। इसे निओस का ज्यादा बेहतर वर्जन माना जा सकता है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है जो आई20 प्रीमियम हैचबैक के कुछ वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा है। एक्सटर के टॉप पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस आई20 हैचबैक के मिड वेरिएंट टर्बो डीसीटी के लगभग बराबर है। ऐसे में इस बजट में एक्सटर और आई20 कार में से किसे चुनना है बेहतर ऑप्शन, इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

प्राइस

Hyundai Exter

 

एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी  

आई20 स्पोर्टज़ डीसीटी 

कीमत 

10 लाख रुपये 

10.16 लाख रुपये 

आई20 स्पोर्टज़ डीसीटी वेरिएंट फुली लोडेड एक्सटर से 16,000 रुपये ज्यादा महंगा है। यदि आप ऑटोमेटिक ऑप्शन नहीं चुनना चाह रहे हैं तो ऐसे में 8,000 रुपये कम कीमत पर इसके आई20 एस्टा (ओ) मैनुअल वेरिएंट को चुन सकते हैं।

पावरट्रेन

Hyundai i20

 

एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी 

आई20 स्पोर्टज़ डीसीटी

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल 4-सिलेंडर 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 3-सिलेंडर 

पावर/टॉर्क 

83 पीएस / 114 एनएम 

120 पीएस  / 172  एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-एएमटी 

7-डीसीटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

19.2 किमी/लीटर 

20.28 किमी/लीटर 

एक्सटर के मुकाबले आई20 हैचबैक 37 पीएस की ज्यादा पावर और 58 एनएम का ज्यादा टॉर्क देती है। एक्सटर एसयूवी में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि आई20 कार में ज्यादा रिस्पॉन्सिव ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी की तुलना में आई20 हैचबैक का स्पोर्टज़ डीसीटी वेरिएंट 1 किलोमीटर/लीटर का ज्यादा माइलेज देता है।

Hyundai Exter

यदि आप ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो ऐसे में एक्सटर सीएनजी वेरिएंट को भी चुन सकते हैं, हालांकि इसके सीएनजी वर्जन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है। वहीं, आई20 कार के साथ कोई दूसरा फ्यूल ऑप्शन नहीं दिया गया है।

साइज

Hyundai Exter

 

एक्सटर 

आई20 

अंतर 

लंबाई 

3815 मिलीमीटर 

3995 मिलीमीटर 

(-180 मिलीमीटर)

चौड़ाई 

1710 मिलीमीटर 

1775 मिलीमीटर 

(-65 मिलीमीटर)

ऊंचाई 

1631 मिलीमीटर 

1505 मिलीमीटर 

125 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2450 मिलीमीटर 

2580 मिलीमीटर 

(-130 मिलीमीटर)

Hyundai Exter

एक्सटर एसयूवी की लंबाई और चौड़ाई आई20 से कम है, जबकि इसकी ऊंचाई आई20 से ज्यादा है। आई20 हैचबैक के व्हीलबेस की लंबाई एक्सटर के मुकाबले 130 मिलीमीटर ज्यादा है। कुल मिलाकर, आई20 हैचबैक ज्यादा बड़ी और स्पेशियस कार साबित होती है। यदि आप ऊंची सीटिंग पोज़िशन (ड्राइवर व पैसेंजर दोनों साइड) और रियर साइड पर अच्छा-ख़ासा हेडरूम स्पेस चाहते हैं तो ऐसे में एक्सटर को चुन सकते हैं।

फीचर

Hyundai Exter

कॉमन फीचर

एक्सटर में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर

आई20 में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर

  • एलईडी डीआरएल
  • 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • क्रूज कंट्रोल
  • रियर एसी वेंट
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • ऑटो एसी
  • कूल्ड ग्लव बॉक्स
  • रियर व्यू कैमरा
  • टीपीएमएस
  • प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
  • 15-इंच अलॉय व्हील
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • पैडल शिफ्टर्स
  • पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • वायरलेस फ़ोन चार्जर
  • डुअल-कैम डैश कैम
  • छह एयरबैग
  • ईएससी, एचएसी
  • 16-इंच स्टील व्हील्स
  • लैदर सीटें
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले

एक्सटर का टॉप वेरिएंट आई20 स्पोर्टज़ के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड है। आई20 के मुकाबले एक्सटर कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जर जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। जबकि, आई20 हैचबैक के स्पोर्टज़ डीसीटी वेरिएंट में एक्सटर के मुकाबले 16-इंच व्हील्स (स्टील व्हील्स), लैदर सीटें, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

एक्सटर एसयूवी में ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और डुअल-कैमरा डैश कैम शामिल है।

Hyundai i20

निष्कर्ष

आई20 हैचबैक अपनी आकर्षक डिज़ाइन के साथ एक्सटर के मुकाबले ज्यादा बड़ी कार साबित होती है। इसका टर्बो-पेट्रोल इंजन ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है और यह गाड़ी अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी देती है। वहीं, एक्सटर का लुक एसयूवी कारों जैसा है, साथ ही इसमें कई शानदार सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience