हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन लॉन्च, कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू
एक्सटर नाइट एडिशन को इस माइक्रो एसयूवी की पहली एनिवर्सरी के मौके पर उतारा गया है जो इसके टॉप मॉडल्स एसएक्स और एसएक्स (ओ) कनेक्ट पर बेस्ड है
-
एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ऑल ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, ब्लैक अलॉय व्हील और रेड ब्रेक क्लिपर शामिल है।
-
केबिन में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, और ड्यल कैमरा के साथ डैशकैम जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें रेगुलर एक्सटर वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
-
एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा है।
हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को भारत में पहली बार 2023 में लॉन्च किया गया था। इसे टाटा पंच की टक्कर में उतारा गया है। एसयूवी जैसे डिजाइन और अच्छे फीचर के चलते लॉन्च से ही यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आई है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता और एक साल पूरे होने के मौके पर हुंडई ने अब एक्सटर का स्पेशल नाइट एडिशन लॉन्च किया है।
प्राइस
वेरिएंट |
रेगुलर प्राइस |
नाइट एडिशन प्राइस |
अंतर |
मैनुअल |
|||
एसएक्स |
8.23 लाख रुपये |
8.38 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
एसएक्स ड्यूल-टोन |
8.47 लाख रुपये |
8.62 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) कनेक्ट |
9.56 लाख रुपये |
9.71 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) कनेक्ट ड्यूल-टोन |
9.71 लाख रुपये |
9.86 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
ऑटोमैटिक |
|||
एसएक्स |
8.90 लाख रुपये |
9.05 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
एसएक्स ड्यूल-टोन |
9.15 लाख रुपये |
9.30 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) कनेक्ट |
10 लाख रुपये |
10.15 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) कनेक्ट ड्यूल-टोन |
10.28 लाख रुपये |
10.43 लाख रुपये |
+ 15,000 रुपये |
एक्सटर नाइट एडिशन इसके टॉप मॉडल एसएक्स और एसएक्स (ओ) कनेक्ट पर बेस्ड है। इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से 15,000 रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए वेरिएंट्स लॉन्च, कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू
नाइट एडिशन में हुए ये बदलाव
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन की तरह एक्सटर में भी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है, जिस पर जगह-जगह रेड हालाइट्स मिलते हैं। एक्सटीरियर पेंट के अलावा एक्सटर नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रेड ब्रेक क्लिपर के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, और नाइट एडिशन बैजिंग दी गई है। नए एबिस ब्लैक एक्सटीरियर शेड के अलावा एक्सटर नाइट एडिशन चार अन्य मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शनः स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट, रेंज खाकी, शेडो ग्रे (न्यू), एबिस ब्लैक रूफ के साथ रेंज खाकी, और एबिस ब्लैक रूफ के साथ शेडो ग्रे में भी उपलब्ध है।
केबिन और फीचर
एक्सटर नाइट एडिशन के केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम और ब्लैक सीट अपहोल्ट्री दी गई है। इसमें एसी वेंट्स और सीटों पर रेड इनसर्ट भी दिया गया है। इसकी फीचर लिस्ट रेगुलर वर्जन जैसी है, जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, सनरूफ, और ड्यूल कैमरा के साथ डैशकैम जैसे फीचर्स शामिल है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
एक्सटर नाइट एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस / 114 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस माइक्रो एसयूवी के स्पेशल एडिशन में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट से 15,000 रुपये रखी है। वर्तमान में एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा पंच से है। इसके अलावा इसे मारुति फ्रॉन्क्स, और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस