• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर में ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले मिलेंगे ये 5 एडिशनल फीचर्स

प्रकाशित: जून 16, 2023 02:07 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 8.1K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter and Grand i10 Nios

हुंडई एक्सटर के केबिन की काफी डीटेल्स सामने आ चुकी है। इसी के साथ कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी में दिए जाने वाले काफी सारे फीचर्स का कंफर्मेशन भी दे दिया है। हुंडई के कार लाइनअप में एक्सटर को ग्रैंड आई10 निओस के उपर पोजिशन किया जाएगा और इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो निओस में नहीं दिए गए हैं। 

हमनें एक्सटर में दिए जाने वाले 5 ऐसे फीचर्स की लिस्ट तैैयार की है जो आपको ग्रैंड आई10 निओस में नहीं मिलेंगे:

डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले

Hyundai Exter digitised driver display
2023 Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ने एक्सटर में वेन्यू के फेसलिफ्ट मॉडल में दिया गया डिजिटाइज्ड इंस्टरुमेंट क्लस्टर का फीचर दिया है। इसके अलावा सेंटर में कलर्ड टीएफटी एमआईडी का फीचर भी दिया गया है जिसपर टायर प्रेशर्स,ओडोमीटर रीडिंग और डिस्टेंस टू एंप्टी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां देखने को मिलती है। दूसरी तरफ ग्रैंड आई10 निओस में केवल कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। 

स्टैंडर्ड मिलेंगे 6 एयरबैग्स

Hyundai Exter cabin

जहां ग्रैंड आई10 निओस में भी 6 एयरबैग्स दिए गए हैं मगर इसमें 4 एयरबैग्स को ही स्टैंडर्ड रखा गया है। मगर हुंडई एक्सटर में कंपनी ने 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए हैं। टाटा पंच के मुकाबले हुंडई एक्सटर लेने से कस्टमर्स को ये एक और फायदा भी मिलेगा। 

ड्युअल कैमरा डैशकैम 

Hyundai Exter dashcam

वेन्यू एन लाइन हुंडई की भारत में पहली ऐसी कार रही जिसमें डैशकैम सेटअप का फीचर एसेसरी के तौर पर नहीं बल्कि एक फीचर के तौर पर दिया गया। हुंडई ने अब कंफर्म कर दिया है कि एक्सटर में ड्युअल डिस्प्ले यूनिट दी जाएगी जो इमरजेंसी के समय काफी काम आएगी और इसमें ट्रिप्स और कार के डॉक्यूमेंट्स भी रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ये अपडेट आ सकते हैं नजर

सिंगल पेन सनरूफ 

Hyundai Exter sunroof

हुंडई की इस एंट्री लेवल एसयूवी में सिंगल पेन सनरूफ का फीचर ​भी दिया जाएगा जिससे ये कार ना सिर्फ ग्रैंड आई10 निओस से अलग साबित होगी बल्कि ये इस मामले में टाटा पंच को भी टक्कर देगी। ये भारत में सनरूफ फीचर से लैस सबसे छोटी कार साबित होगी। 

सेमी लैदरेट अपहोल्स्ट्री

Hyundai Exter semi-leatherette upholstery

ग्रैंड आई10 निओस जिसके टॉप वेरिएंट्स में भी फैब्रिक सीट्स का फीचर दिया गया है उससे एकदम विपरीत एक्सटर में सेमी लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। जहां एक्सटर में ऑल ब्लैक केबिन थीम नजर आएगी तो वहीं ग्रैंड आई10 निओस में ड्युअल टोन इंटीरियर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटरः क्या करना चाहिए इसका इंतजार, या फिर मुकाबले में मौजूद दूसरी कारें हैं ज्यादा बेहतर, सबकुछ जानिए यहां

दोनों कारों में ये फीचर्स हैं कॉमन

Hyundai Grand i10 Nios touchscreen
Hyundai Grand i10 Nios wireless phone charging

जहां हुंडई एक्सटर का केबिन और एक्सटीरियर डिजाइन ग्रैंड आई10 निओस से अलग है तो वहीं दोनों कारों में कुछ फीचर्स कॉमन भी है। 

एक्सटर में ग्रैंड आई10 निओस की तरह 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस भी ग्रैंड आई10 निओस के समान है और इसमें भी मैनुअल और एएमटी की चॉइस के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। दोनों ही कारों में सीएनजी का ऑप्शन भी रखा गया है। 

लॉन्च एवं संभावित कीमत 

Hyundai Exter rear

हुंडई एक्सटर कार को 10 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। टाटा पंच के अलावा इसका मुकाबला सिट्रोएन सी3, मारुति फ्रॉन्क्स,निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience