• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर डुअल सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट पर इन असल तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: अगस्त 06, 2024 03:19 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 493 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter Dual-cylinder CNG Variant

ऐसा लग रहा है कि हुंंडई ने टाटा से सबक लेते हुए अपने दो मॉडल्स में डुअल सिलेंडर टैकनोलजी पेश की है जिनमें हुंडई एक्सटर और ग्रैंड आई10 निओस शामिल है। इस स्प्लिट सिलेंडर टैकनोलजी से कस्टमर्स को सीएनजी कार में बूट स्पेस मल जाता है। हुंडई ने एक्सटर में ये टैक्नोलॉजी 3 वेरिएंट: एस, एसएक्स, और एसएक्स नाइट एडिशन में पेश किया है। डुअल सिलेंडर टैकनोलजी से लैस एक्सटर सीएनजी के बारे मेंं इन तस्वरों के जरिए डालिए एक नजर। 

Hyundai Exter Dual-cylinder Front
Hyundai Exter Dual-cylinder CNG Front

इस तस्वीर में नजर आ रहा ये एक्सटर का मिड वेरिएंट एसएक्स है। इस एसएक्स वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलाइट और एलईड डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए और ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट में एक्सटर के मॉनिकर के नीचे की ओर हुंडई का लोगो दिया गया है। 

Hyundai Exter Dual-cylinder CNG Side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां 15 इंच के स्टील व्हील्स के साथ डुअल टोन फिनिशिंग वाले कवर दिए गए हैं। यहां तक कि इसमें आउटसाइड रियरव्यू मिरर को भी ऐसा ही शेड दिया गया है जिसपर टर्न इंडीकेटर्स लगे है।

Hyundai Exter Dual-cylinder CNG
Hyundai Exter Dual-cylinder Rear

रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां बूतलिड पर 'हाय सीएनजी' का एंब्लेम दिया गया है। इसके अलावा इस वेरिएंट में एलईडी टेल लाइट और डिफॉगर भी दिया गया है।

Hyundai Exter Dual-cylinder Boot Space
Hyundai Exter Dual-cylinder

इस नई सीएनजी कार की सबसे खास बात ये है कि इसमें सिप्ल्ट सिलेंडर बूट के अंदर इंस्टॉल किया गया है। इससे इसका पूरा बूट खुल जाता है जिसमें आप अपना सामान आराम से रख सकते हैं। 

Hyundai Exter Dual-cylinder Boot Space

हुंडई ने इस वेरिएंट में स्पेयर व्हील नहीं दिया है मगर इसके साथ पंचर रिपेयर किट जरूर दिया गया है। 

इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल टोन फिनिशिंग वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें ड्राइवर साइड एसी वेंट के नीचे फ्यूल स्विच बटन दिया गया है जिसके जरिए आप कार को पेट्रोल और सीएनजी मोड पर रख सकते हैं। 

Hyundai Exter Dual-cylinder Interior

इस एसएक्स वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, फ्रंट और रियर स्पीकर और एक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

एक्सटर सीएनजी पावरट्रेन

अपडेटेड एक्सटर सीएनजी में पहले वाला ही पावरट्रेन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

एक्सटर सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

69 पीएस

टॉर्क

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी


हुंडई का दावा है कि अपडेट एक्सटर सीएनजी का माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इस माइक्रो एसयूवी कार के दोनों सीएनजी सिलेंडर की कैपेसिटी 60 लीटर पानी के बराबर है। इसके रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स में 1.2-लीटर  इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई एक्सटर सीएनजी की कीमत 9.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच (सीएनजी वेरिएंट्स समेत) से है। इसके अलावा इसे सिट्रोएन सी3, मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience