किया सेल्टोस आने के बाद घटी हुंडई क्रेटा की मांग, जानें कैसा रहा सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

प्रकाशित: सितंबर 09, 2019 11:47 am । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 602 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में कदम रख दिया है। आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर और आक्रामक कीमत के चलते ग्राहक इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने महज एक महीने में सेगमेंट में 36 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। सेल्टोस एसयूवी के आने से हुंडई क्रेटा की मांग में कमी आई है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बाकी कारों पर किया सेल्टोस का क्या प्रभाव पड़ा है, ये जानेंगे यहां:-

कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर

 

अगस्त 2019

जुलाई 2019

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

किया सेल्टोस

6236

0

-

36.82

0

34.63

36.82

हुंडई क्रेटा

6001

6585

-8.86

35.43

65.46

-30.03

9352

महिन्द्रा स्कॉर्पियो

2862

2864

-0.06

16.89

22.71

-5.82

3870

रेनो डस्टर

967

943

2.54

5.7

3.86

1.84

780

मारुति एस-क्रॉस

666

654

1.83

3.93

5.75

-1.82

1713

निसान किक्स

172

132

30.3

1.01

0

1.01

325

रेनो कैप्चर

32

24

33.33

0.18

2.19

-2.01

205

कुल

16936

11178

51.51

99.96

-

-

-

किया सेल्टोस: यह देश में किया मोटर्स की पहली कार है। यह कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। इसने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार हुंडई क्रेटा को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। 

हुंडई क्रेटा: पिछले काफी समय से हुंडई क्रेटा सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, लेकिन अब यह मुकाम किया सेल्टोस के नाम है। हुंडई क्रेटा बिक्री के मामले में सेगमेंट में दूसरे नंबर पर है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 30 प्रतिशत है। 

महिन्द्रा स्कॉर्पियो: महिन्द्रा स्कॉर्पियो की मासिक ग्रोथ 0.06 फीसदी कम हुई है। यह सेगमेंट में बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर है। जुलाई 2019 में इसकी 2864 यूनिट बिकी थी, जो अगस्त में घटकर 2862 यूनिट पर पहुंच गई। 

रेनो डस्टर: रेनो ने हाल ही में डस्टर का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है, हालांकि इससे कार की बिक्री पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। जुलाई 2019 में इसकी 943 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2019 में बढ़कर 967 यूनिट पर पहुंच गई। हालांकि अभी भी यह कार 1000 यूनिट का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

मारुति एस-क्रॉस: मारुति एस-क्रॉस की मांग 1.83 फीसदी बढ़ी है। जुलाई 2019 में इस कार की 654 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2019 में बढ़कर 666 यूनिट हो गई। 

निसान किक्स: निसान किक्स की डिमांड में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि इसके बाद भी यह कार 200 यूनिट का आंकड़ा छूने से काफी दूर है। जुलाई 2019 में इसकी 132 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2019 में बढ़कर 172 यूनिट पर पहुंच गई। 

रेनो कैप्चर: रेनो कैप्चर की मांग सबसे ज्यादा 33.33 फीसदी बढ़ी है। हालांकि यह 100 यूनिट का आंकड़ा छूने से भी काफी दूर है। जुलाई 2019 में इसकी 24 यूनिट बिकी थी, जो अगस्त 2019 में बढ़कर 32 यूनिट पर पहुंच गई।

यह भी पढें : इसी साल लॉन्च होगा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का पेट्रोल वेरिएंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience