इसी साल लॉन्च होगा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का पेट्रोल वेरिएंट
संशोधित: सितंबर 06, 2019 10:15 am | सोनू | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 990 Views
- Write a कमेंट
मारुति ने हाल ही विटारा ब्रेज़ा को इसी साल पेट्रोल इंजन के साथ उतारने की पुष्टि की है। इससे पहले कहा जा रहा था कि कंपनी 2020-ऑटो एक्सपो में ब्रेज़ा का पेट्रोल वर्ज़न पेश करेगी।
मारुति ने यह जानकारी नहीं दी है कि विटारा ब्रेज़ा में कौनसा पेट्रोल इंजन मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस में सियाज़ और अर्टिगा की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है।
जो लोग बलेनो आरएस की तरह इस में 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें बता दें कि यह इंजन मिलने की संभावनाएं कम ही हैं। कंपनी इस इंजन को बाहर से इंपोर्ट करती है, जिससे कार की कीमत बढ़ जाती है।
मारुति ने विटारा ब्रेज़ा को 2016 में लॉन्च किया था। समय के हिसाब से अब इस कार को नए अपडेट की दरकार है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी पेट्रोल वेरिएंट के साथ इसका फेसलिफ्ट अवतार उतार सकती है। चर्चाएं हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी डीजल इंजन का विकल्प नहीं देगी। कंपनी ने कुछ समय पहले कहा था वह बीएस6 नॉर्म्स लागू होने तक अपनी डीजल कारों को बंद कर देगी। देश में अप्रैल 2020 से बीएस6 नियम लागू होने हैं।
यह भी पढें : मारुति सुजुकी एक्सएल6 Vs अर्टिगा, जानिये कौनसी कार है बेहतर