हुंडई अल्कजार एग्जीक्यूटिव फोटो गैलरी: जानिए बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024 09:48 am । सोनू । हुंडई अल्कजार
- 491 Views
- Write a कमेंट
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 14.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। हुंडई ने इसे 4 वेरिएंट्स एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम, और र्सिग्नेचर में पेश किया गया है। यदि आप अल्कजार का एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लेना चाहते हैं तो तस्वीरों के जरिए डालिए इसपर एक नजर:
एक्सटीरियर
अल्कजार एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को एटलस व्हाइट पेंट कलर की फिनिशिंग दी गई है। इसके फ्रंट में ड्युअल बैरल एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसकी ग्रिल और स्ट्रिप्स को डार्क क्रोम फिनिशिंग दी गई है। यहां आप कनेक्टेड एलईडी डीआरएल में एच शेप्ड पैटर्न भी नोटिस कर सकते हैं। इसमें नए डिजाइन के बंपर पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है जिसमें एयरडैम पर मैश पैटर्न दिया गया है।
हुंडई ने इसमें 17 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साइड में आप सिल्वर फिनिश वाली रूफ रेल्स और ओआरवीएम्स माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके डोर के लोअर पार्ट्स पर स्किड प्लेट्स दी गई है जिससे इसे एक रग्ड लुक मिल रहा है।
इसके रियर को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है जहां कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स के साथ सेंटर में 'अल्कजार' का नाम दिया गया है। इसके अलावा इसमें पेट्रल वेरिएंट्स में बूटलिड पर 'टर्बो' नाम की बैजिंग ,रूफ स्पॉयलर,ड्युअल टिप एग्जॉस्ट और बंपर पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
इंटीरियर
इस एंट्री लेवल एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में 2 टोन ब्राउन एंड नेवी ब्लू केबिन थीम दी गई है। हुंडई ने इसमें ब्राउन और नेवी ब्लू फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। अल्कजार एग्जीक्यूटिव वेरिएंट केवल 7 सीटर वर्जन में ही उपलब्ध है इसलिए इसकी सेकंड रो में बेंच टाइप सीट दी गई है।
हुंडई ने इसमें तीनों रो में एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें लास्ट रो में जाने के लिए मिडिल रो की सीट पर टिप और टंबल का फीचर दिया गया और इसमें रिक्लाइन फंक्शन भी दिया गया है।
इसमें डोर हैंडल्स पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है और इसके सेंटर कंसोल एवं डोर पैनल्स पर सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं। अल्कजार एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में क्रेटा की तरह फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ पियाने ब्लैक एसेंट्स दिए गए हैं।
फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट यूनिट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स नहीं दिए गए हैं। मगर इसमें सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। अल्कजार के इस बेस वेरिएंट में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक रिवर्सिंग कैमरा, वॉशर के साथ रियर वाइपर और टाइमर के साथ एक रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शंस
अल्कजार एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं मगर दोनों इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही विकल्प दिया गया है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल |
इसके टॉप वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति 2024: टीवी गेम शो में एक करोड़ रुपये जीतने वाले पहले विजेता को मिली हुंडई वेन्यू
कीमत और मुकाबला
हुंडई अल्कजार एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स -शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसमें मैट एक्सटीरियर कलर का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके लिए 15,000 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, और एमजी हेक्टर प्लस से है।
यह भी देखें: हुंडई अल्काजार ऑन रोड प्राइस